रेडमी नोट 5 प्रो खरीदने से पहले जान ले इस फ़ोन की 3 बुरी बातें !

1594
Redmi Note 5 Pro Worst Features Price and Specifiations in India

आमटेक.नेट: शाओमी की नोट सीरीज को भारत में काफी पसंद किया जाता है। इसीलिए नोट 4 की सफलता के बाद आया नया नोट 5 प्रो यह स्मार्टफोन भारत में काफी बिका। रेडमी नोट 5 प्रो को इस साल भारत में काफी दमदार सफलता मिली।

यह फ़ोन इस साल के सबसे बेस्ट मिड रेंज फ़ोन में से एक है। आज की इस पोस्ट में हम आपको इस फ़ोन से जुडी कुछ खामियों को बारे में बताएँगे। तो अगर आप यह फ़ोन लेने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

रेडमी नोट 5 प्रो की कुछ खामियां:

1. हमेशा की तरह इस फ़ोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। इस सिम स्लॉट के कारण आप अपने फ़ोन में दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड एक समय पर इस्तेमाल नहीं कर पाते है। शाओमी हमेशा ही यह स्लॉट देता है जो एक ख़राब बात लगती है इस फ़ोन की।

2. विडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म के कारण आज कई लोग अपने फ़ोन से विडियो रिकॉर्ड करते है। ऐसे में बेस्ट विडियो क्वालिटी की जरूरत होती है। ग्राहकों की जरूरत के बाद भी इस फ़ोन में 4K रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं दी है। जब की इस फ़ोन में दिया गया प्रोसेसर 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी करता है लेकिन उन्होंने यह फीचर इस फ़ोन में नहीं दिया है जो एक ख़राब बात लगती है नोट 5 प्रो की।

3. शुरुआत से ही शाओमी के फ़ोन अपने कम दाम और बेस्ट हार्डवेयर के लिए मशहूर है लेकिन इस बार इस फ़ोन की कीमत को काफी ज्यादा रखा गया है। टैक्स का कारण बताते हुए शाओमी ने इस फ़ोन की कीमत को लॉन्च करने के बाद भी फिर से बढाया था। कीमत एक बुरी बात है इस फ़ोन की, इससे भी कम दाम में आपको इस फ़ोन से अच्छे हार्डवेयर जेनफ़ोन मैक्स प्रो में मिल जाते है।

Copyright Holder: aamTECH

खैर यह थी इस फ़ोन की कुछ खामियां। अगर आप यह फ़ोन लेना चाहते है तो एक बार नोकिया 6.1 प्लस, रियलमी 1 और असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो जैसे स्मार्टफोन के बारे में भी सोच लीजिये। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

ऐसी ही फ़ोन से जुडी खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।