हक्का-बक्का करने वाला सस्ता रेडमी S2 देखा क्या ?

1122
Redmi S2 3

आमटेक.नेट: भारत में अगर सबसे तेजी से तरक्की करने वाला कोई ब्रांड होगा तो वह है शाओमी। बजट और मिड रेंज सेगमेंट के तहत शाओमी की तरफ से आने वाले रेडमी स्मार्टफ़ोन भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जाते है। इसी वजह से आज शाओमी नंबर एक का ब्रांड भारत में बन चूका है।

बजट रेंज में शाओमी एक नई सीरीज लेकर आने वाला है जो S से शुरू होगी। इस सीरीज के अंदर आने वाला पहला फ़ोन रेडमी S2 10 मई को लॉन्च होने जा रहा है। शाओमी ने इस फ़ोन की जानकारी अपने अधिकारिक वेईबो अकाउंट से दी है। इस पोस्ट के तहत अपलोड किए गए फोटो में आप अभिनेता टर्बो लिऊ के हाथ में नया रेडमी S2 देख सकते है।

बता दे के इस फ़ोन से जुड़े काफी सारे लीक्स निकलकर आए है। खैर अगर हम बात करें इस फ़ोन की तो यह शाओमी का एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन होगा। मैटेलिक डिज़ाइन वाले इस फ़ोन में आपको हर नए स्मार्टफ़ोन की तरह 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 5.99 इंचेस की एचडी प्लस डिस्प्ले देखने के लिए मिलती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास दिया गया है या फिर नहीं इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं आई है।

रेडमी नोट 4 और नोट 5 में दिया गया कॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 यह प्रोसेसर इस फ़ोन में आपको दिया गया है। शाओमी के लिए यह प्रोसेसर काफी सफल साबित हुआ है। 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज जैसे हार्डवेयर से यह फ़ोन लैस होगा। इंटरनल स्टोरेज को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए करीब 128GB तक बढ़ा भी पाएंगे।

जैसे के हमने बताया यह एक सेल्फी स्मार्टफ़ोन रहेगा तो जाहिर है के इस फ़ोन में आपको काफी अच्छे कैमरास देखने के लिए मिलेंगे। रेडमी S2 में आपको सामने की तरफ़ 16 मेगापिक्सेल का कैमरा देखने के लिए मिलेगा। फ़ोन में पीछे की तरफ ड्यूल 12+5 मेगापिक्सेल के रियर कैमरा देखने के मिलेंगे। फोटोग्राफी के हिसाब से यह स्मार्टफ़ोन काफी अच्छा साबित हो सकता है।

सॉफ्टवेर में इस फ़ोन के अंदर एंड्राइड ओरियो 8.0 दिया गया है जिसके ऊपर आपको शाओमी का अपना यूजर इंटरफ़ेस MIUI 9.0 देखने के लिए मिलेगा। स्लिम डिज़ाइन के चलते इस स्मार्टफ़ोन में सिर्फ 3080mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफ़ोन गोल्ड और पिंक रंगों में उपलब्ध होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है। इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही, अगर आपको इस फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।