शाओमी ने पेश किया नया स्मार्टफोन Mi Mix 2S, जानिए क्या है ख़ास !

4480
Xiaomi Mi Mix 2s Specifications and Price in India (2)

आमटेक.नेट: शाओमी सिर्फ कुछ ही सालों में सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर उभरकर आया है। कम दाम और अच्छे हार्डवेयर की वजह से शाओमी के सभी स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। साधारण और सस्ते स्मार्टफोन ब्रांड की इस प्रतिमा को बदलने के लिए शाओमी ने साल 2016 में दुनिया का सबसे पहला बेजल लैस स्मार्टफोन Mi Mix पेश किया था।

शाओमी के Mi Mix को काफी पसंद किया गया और इस फ़ोन की सफलता के बाद पिछलें साल शाओमी ने Mi Mix 2 पेश किया लेकिन इस फ़ोन को कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसी बात को समझते हुए शाओमी ने आज Mi Mix 2S पेश किया जो एक सबसे बेहतरीन अपग्रेड माना जा रहा है। नया स्मार्टफोन डिज़ाइन में काफी हद तक पिछले स्मार्टफोन से मिलते जुलता है लेकिन फ़ोन के बैक को देखते हुए कहा जा सकता है नया फ़ोन कुछ हटके है।

सबसे अच्छा अपग्रेड जो नए स्मार्टफोन में देखने के लिए मिलता है वह है इसमें दिए गए ड्यूल रियर कैमरास। Mi Mix 2S में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरा दिए गए है जिसमें से एक कैमरा टेलीफ़ोटो लेंस है तो दूसरा कैमरा f/1.8 अपर्चर वाले वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के कैमरा को DXO लैब द्वारा 101 अंक दिए गए है जो आईफ़ोन X के सामान है। स्मार्टफोन कैमरा में इस बार काफी आश्चर्यजनक विकास इस बार शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में किया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए सामने 5 मेगापिक्सेल का साधारण कैमरा दिया गया है जो एक काफी निराश करने वाली बात है ऐसा कह सकते है।

कॉलकॉम का नया फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 शाओमी Mi Mix 2S में दिया गया है। 6/8GB रैम और 64/128/256GB तक की स्टोरेज इस स्मार्टफोन में उपलब्ध है। पिछलें साल लॉन्च हुए Mi Mix 2 की तुलना में नए स्मार्टफोन 2S का परफॉरमेंस करीब तीन गुना बेहतर है ऐसा शाओमी ने दावा किया है। नया स्मार्टफोन एंड्राइड नोगट 8.1 पर आधारित MIUI 9.5 पर काम करता है।

शाओमी Mi Mix 2S में आपको 3400mAh की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक 3.0 को सपोर्ट करती है। सिरेमिक बैकपैनल के साथ आने वाला यह फ़ोन वायरलेस बैटरी चार्जिंग तकनीक से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में NFC, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, और 4G VoLTE जैसी सुविधाए दी गई है। स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए फेस अनलॉक के साथ ही फिंगरप्रिंट Mi Mix 2S उपलब्ध है।

यह स्मार्टफोन दो कलर ब्लैक और वाइट में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत चाइना में 34,000 हजार के आसपास रखी गई है। यह स्मार्टफोन भारत में कब आएगा इस बारे में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। इस स्मार्टफोन संबंधित आपको कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।