भारत में जल्द होगा हंगामा, आ रहा है शाओमी का सबसे बड़ा फ़ोन !

821
Xiaomi Mi Max 3 Price Specifications and Release Date in India 2

आमटेक.नेट: आज शाओमी भारत में नंबर वन ब्रांड बन चूका है। अपने दमदार स्मार्टफोन की वजह से सैमसंग जैसे दिग्गज ब्रांड को भी आज शाओमी ने पीछे छोड़ दिया है। शाओमी की इस सफलता के पीछे कई फ़ोन का हाथ है।

ऐसे में एक फ़ोन है जो शाओमी को काफी ख़ास बनाता है। इस फ़ोन का नाम है मी मैक्स 3। यह फ़ोन मी मैक्स 2 की सफलता के बाद आया है। शाओमी ने जुलाई महीने में चाइना के अंदर यह फ़ोन लॉन्च कर दिया है। लेकिन अभी भी इस फ़ोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शाओमी द्वारा सामने नहीं आई है। आज आखिरकार शाओमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये इस फ़ोन के ग्लोबल लॉन्च के संकेत दे दिए है।

Third party image reference

खैर बात करें इस फ़ोन की तो बता दे के यह फ़ोन अपनी बड़ी बैटरी की वजह से काफी मशहूर हो गया है। इस फ़ोन में 5500mAh की बैटरी दी गयी है। इस बैटरी की बदौलत यह फ़ोन ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। बड़ी बैटरी के साथ ही इस फ़ोन में 7 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी दी गयी है। यह बड़ी डिस्प्ले फुल एचडी पैनल और 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है।

रेडमी नोट 5 प्रो में दिया गया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636 इस फ़ोन में उपलब्ध है। यह प्रोसेसर एक दमदार प्रोसेसर है और इस फ़ोन के परफॉरमेंस को काफी तेज रखेगा। 4/6GB रैम और 64/128GB स्टोरेज वैरिएंट में यह फ़ोन उपलब्ध है। एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप इस फ़ोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा भी पाएंगे।

Third party image reference

फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए इस फोन में पीछे की तरफ 12+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल कैमरास है तो वही सामने सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जो f/2.2 अपर्चर से लैस है। यह फ़ोन एंड्राइड वर्शन 8.1 पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस MIUI पर काम करता है। इस फ़ोन की कीमत करीब 14 से 19 हजार के बिच है। भारत में यह फ़ोन अगले महीने में आ सकता है।

फ़ोन से जुडी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।