शाओमी का सबसे सस्ता फ़ोन Redmi S2, कीमत जानकार झूम उठेंगे आप !

1260
xiaomis-cheapest-phone-redmi-s2-coming-soon

आमटेक.नेट: भारत में इस वक्त शाओमी नंबर एक ब्रांड बन चुका है। बजट कीमत और अच्छे हार्डवेयर के कारण ग्राहकों द्वारा शाओमी के सभी स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। रेडमी नोट 5 प्रो और नोट 5 की सफलता के बाद अब शाओमी भारत में नया स्मार्टफोन रेडमी S2 लेकर आ रहा है।

आज कल लॉन्च हो रहे हर फोन की तरह ही S2 की काफी सारी जानकारी लॉन्च से पहले लीक होकर आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार शाओमी की बात करें स्पेसिफिकेशन की तो रेडमी S2 में आपको 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो वाली HD+ डिस्प्ले मिलेगी। रेडमी नोट 5 में मिलने वाले कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 इस प्रोसेसर पर नया S2 काम करेगा।

फोटोग्राफी के अनुभव को सुधारने के लिए इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरास इस बार शाओमी देगा। पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सेल का सोनी सेंसर और 5 मेगापिक्सेल का ओमनी विज़न सेंसर से लैस कैमरास इस फ़ोन में देखने के लिए मिल सकते है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने 5 मेगापिक्सेल का सैमसंग सेंसर के साथ आने वाला कैमरा दिया गया है। नोट 5 प्रो और Mi A1 जैसा ही पोर्ट्रेट मोड इस फ़ोन में उपलब्ध होगा।

शाओमी रेडमी S2 में एंड्राइड 8.0 पर आधारित MIUI यूजर इंटरफेस हो सकता है। 3080mAh बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार के अंदर हो सकती है।

भारत और चीन में शाओमी का यह बजट फ़ोन अगले दो तीन हफ़्तों के बीच लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। खैर फिलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।