18 फ़ोन जिसमें मिलती है सबसे बेस्ट डिस्प्ले !

708
Youtube Best Display Smartphones YouTube Signature Display

आमटेक.नेट: यूट्यूब आज दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन है। हर रोज यूट्यूब पर लाखों नए वीडियोज अपलोड होते रहते है। हर महीने करीब 1.8 बिलियन यूज़र्स यूट्यूब पर कंटेंट देखते है।

आज ज्यादातर यूज़र्स यूट्यूब के वीडियोज अपने स्मार्टफोन से ही देखते है। इस बात को अच्छे से समझते हुए यूट्यूब ने आज एक लिस्ट पेश की है। इस लिस्ट में उन्होंने बेस्ट डिस्प्ले वाले कुछ फ़ोन के बारे में बताया है। यूट्यूब की इस लिस्ट में करीब 18 फ़ोन शामिल है जिनमें आपको बेस्ट डिस्प्ले मिलती है।

इस लिस्ट में फ्लैगशिप फ़ोन से लेकर मिड रेंज फ़ोन है जो बेस्ट ब्रांड जैसे के सैमसंग, सोनी और गूगल की ओर से आते है। इस लिस्ट में जो पहला फ़ोन है वह है सैमसंग का फ्लैगशिप फ़ोन गैलेक्सी नोट 9। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के बाद लगबग 5 फ़ोन और है सैमसंग के इस लिस्ट में। सैमसंग के बाद नंबर आता है वनप्लस 6 और शाओमी मिक्स 2S का। इन सब फ़ोन के बाद सोनी एक्सपेरिया XZ2 सिरीज़ के फ़ोन है। सोनी के बाद गूगल, एलजी और एचटीसी के फ्लैगशिप फ़ोन इस लिस्ट में है।

इस लिस्ट से यह साफ पता चलता है के सैमसंग के सभी फ्लैगशिप फ़ोन में सबसे बेस्ट डिस्प्ले मिलती है। सोनी और एलजी को छोड़कर लगबग सभी फ़ोन के अंदर सैमसंग के डिस्प्ले पैनल मौजूद है। खैर जो भी हो अगर आप यूट्यूब पर वीडियोज देखना पसंद करते है और इन वीडियो का अच्छे से देखना चाहते है तो इस लिस्ट में मौजूद कोई भी फ़ोन आप ख़रीद सकते है।

खैर फिलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना भूलें।

क्या आप यूट्यूब पर वीडियो देखते है ? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !