असुस के नए फ़ोन के सामने रेडमी नोट 5 प्रो भी पड़ गया फीका !

920
Redmi Note 5 Pro Killer Asus Zenfone 5 Pro Launched

आमटेक.नेट: इस बात में कोई शक नहीं है के इस वक्त भारत में शाओमी एक मशहूर ब्रांड माना जाता है। शाओमी ने इस साल रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च किया जो साल का सबसे बेहतरीन फ़ोन साबित हुआ। अब तक ग्राहकों के पास मिड रेंज और बजट रेंज में इस फ़ोन के अलावा कोई मजबूत विकल्प नहीं था। लेकिन आज असुस ने शाओमी से भी बेहतरीन स्मार्टफोन भारत में पेश किया।

नई दिल्ली में हुए ग्लोबल इवेंट के अंदर आज असुस ने अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन असुस जेनफोन मैक्स प्रो भारत में पेश किया। फ्लैगशिप प्रोसेसर और अच्छे हार्डवेयर के बदौलत यह स्मार्टफोन इस साल का सबसे अच्छा स्मार्टफोन साबित होता है। खैर बात करें स्मार्टफोन के फीचर की तो बता दे के इस स्मार्टफोन में आपको 5.99 इंचेस की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो नए 18:9 इस अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है।

A post shared by aamtech.net (@aamtech_) on

असुस की तरफ से आने वाला यह पहला ऐसा फोन है जिसमें आपको कॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 636 यह प्रोसेसर दिए गया है। यह प्रोसेसर रेडमी नोट 5 प्रो में भी दिया गया है लेकिन असुस ने इस प्रोसेसर को बेहतरीन तरीके से ऑप्टिमाइज़ किया है जिसके कारन इसका परफॉरमेंस रेडमी नोट 5 प्रो से काफी अच्छा है। यह फ़ोन 3/4/6GB रैम और 32/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें दी गई स्टोरेज को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिये 2TB यानि के 2000GB तक बढ़ा भी सकते है। बता दे के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से आप एक साथ दो सिम और एक मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।

स्मार्टफोन फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए जेनफोन मैक्स प्रो के 3GB और 4GB वैरिएंट में पीछे की तरफ 13+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास मिलते है तो वही 6GB वैरिएंट में 16+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास उपलब्ध है। 6GB रैम वाले मॉडल में सामने 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा रहेगा और अन्य मॉडल में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। आप इन स्मार्टफोन से 4K वीडियोज आराम से रिकॉर्ड कर सकते है।

इस बार असुस ने अपने ग्राहकों की सुनते हुए नए स्मार्टफोन में ZenUI की जगह प्युर स्टॉक एंड्राइड ओरियो दिया है। साथ में असुस ने वादा भी किया है के इस फोन को एंड्राइड 10.0 तक अपडेट दिया जाएगा। 5000mAh की बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन 10W फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप यह फोन सिर्फ ढाई घंटो के बिच पूरा चार्ज कर पाएंगे। असुस का दावा है के इस स्मार्टफोन से आपको आराम से दो दिनों तक का बैटरी बैकअप बिना किसी दिक्कत के मिल सकता है। यह स्मार्टफोन ग्रे और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

कीमत की बात करें तो 3GB रैम वैरिएंट की कीमत 10,999 रूपये, 4GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। मिड रेंग 6GB रैम वाले मॉडल को आप सिर्फ 14,999 रुपयों में खरीद पाएंगे। आप इस स्मर्त्फोने को फ्लिप्कार्ट से 3 मई के बाद खरीद सकते है। यह स्मार्टफोन भारत में हॉनर 7X और रेडमी नोट 5 प्रो को तगड़ी टक्कर जरूर देगा। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस स्मार्टफोन सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।