आमटेक.नेट: आज बाजार में करीब एक लाख रूपये वाले फ़ोन मिलते है लेकिन एक आम इंसान को इतने महंगे फ़ोन की कोई जरूरत नहीं होती है। एंड्राइड की वजह से आज आप महंगे फ्लैगशिप फ़ोन के सभी फीचर अपने 17 से 18 हजार वाले फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको 20 हजार के अंदर मिलने वाले बेस्ट बजट फ़ोन के बारे में बताएँगे। तो अगर आप कोई नया मिड रेंज फ़ोन लेने की सोच रहे है तो यह पोस्ट जरूर अंत तक पढ़े।
#हॉनर प्ले:

हॉनर ने इस साल काफी दमदार फ्लैगशिप और बजट फ़ोन पेश किये है। लेकिन हॉनर प्ले के बाद उन्होंने मिड रेंज में भी अपना करिश्मा दिखाया है। हॉनर प्ले के अंदर आपको फ्लैगशिप प्रोसेसर किरिन 970 मिलता है। यह प्रोसेसर महंगे फ़ोन में मिलने वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से काफी अच्छा है। अगर आपको बेस्ट कैमरा और दमदार परफॉरमेंस एक सस्ते फ़ोन में चाहिए तो आप यह फ़ोन ले सकते है। भारत में इस फ़ोन की कीमत 19,999 रूपये रखी गई है।
#शाओमी मी A2:

शाओमी मी A1 की जबरदस्त सफलता के बाद लॉन्च किया गया नया मी A2 एक दमदार फ़ोन साबित होता है। इस फ़ोन के अंदर काफी अच्छे हार्डवेयर दिए गए है। अगर आपको बेस्ट एंड्राइड चाहिए तो आप यह फ़ोन ले सकते है। इस फ़ोन की कीमत 16,999 रूपये रखी गयी है।
#असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1:

असुस की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है। 6GB रैम, ड्यूल कैमरा, 5000mAh की बैटरी और अच्छा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर है। 14,999 रुपयों में मिलने वाला यह फ़ोन काफी अच्छा है। अगर आपका बजट 15 हजार के आसपास है तो आप यह फ़ोन ले सकते है।
अगर आपको इन फ़ोन से जुड़े कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।
क्या आपने हॉनर का फ़ोन देखा है? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !