आईफ़ोन X के छक्के छुड़ाने आ रहा है नोकिया X !

998
Nokia X Coming Soon
Source: NokiaMob.Net

आमटेक.नेट: जब भी बात किसी स्मार्टफोन की होती है तो यह बात हम सब अच्छे से जानते है के फ़ोन को स्मार्ट बनाने के पीछे एप्पल का बोहत बड़ा हाथ है। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है के नोकिया एक ऐसा ब्रांड है जो स्मार्टफोन में एप्पल को भी मात दे सकता है। पिछलें साल एप्पल ने अपना नौच के साथ आने वाला आईफोन X पेश किया जिसके बाद कई ब्रांड ने यह डिज़ाइन ट्रेंड फॉलो करना शुरू किया।

नौच डिज़ाइन फ़ोन की इस दौड़ में अब नोकिया भी नया फ़ोन लेकर आ रहा है जिसमें आपको आईफोन X जैसा ही नौच देखने के लिए मिलेगा। हर फोन की तरह इस फोन के भी कई सारे लीक्स निकलकर आए है। इस फोन की तस्वीरों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है के नोकिया का यह फ़ोन बेहतरीन डिज़ाइन से लैस होगा।

खबरों की माने तो इस फ़ोन में आपको 5.8 इंचेस की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगी जो 19:9 इस आस्पेक्ट रेश्यो से लैस होगी है। फुल बेजल लैस डिज़ाइन वाले इस फोन में सामने की ओर बॉटम में चीन देखने के लिए मिलती है जिसके ऊपर नोकिया का लोगो होगा। गिलास बॉडी डिज़ाइन वाले इस फ़ोन में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास भी दिया जाएगा। यह गिलास फोन की डिज़ाइन को मजबूत रखने में मदद करेगी।

स्मार्टफोन में पीछे की तरफ आपको ड्यूल 12 मेगापिक्सेल के रियर कैमरास देखने के लिए मिलेंगे। सामने कितने मेगापिक्सेल का कैमरा होगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। हार्डवेयर में इस बार यह फ़ोन मीडियाटेक P60 या फिर स्नैपड्रैगन 636 इस प्रोसेसर से लैस होगा। अगर हम अंदाजा लगाया तो चाइना के अंदर P60 मॉडल देखने के लिए मिल सकता है तो वही अन्य जगहों पर स्नैपड्रैगन 636 वैरिएंट नोकिया पेश कर सकता है। 4/6GB रैम और 64/128GB इंटरनल स्टोरेज जैसे हार्डवेयर इस फोन में देखने के लिए मिल सकते है।

सॉफ्टवेर की बात करें तो प्युर स्टॉक एंड्राइड 8.0 पर यह फोन काम करेगा। इस फ़ोन में कितने mAh की बैटरी मिलेगी इस बारे में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। 16 मई को यह फोन चाइना के अंदर लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। इसी इवेंट के अंदर शायद नोकिया अपने N सीरीज के कुछ फ़ोन को अपडेट करके लॉन्च कर सकता है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही, अगर आपको इस फोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।