जियो ब्रॉडबैंड को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, मिलेगा 1000GB डाटा !

1222
Jio Gigafiber Plans Leaked Before its Launch

आमटेक.नेट: जियो ने पिछले महीने AGM मीटिंग के अंदर गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड, जियोफ़ोन 2 और जियो टीवी की घोषणा की थी। इन सेवाओं की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ था। लेकिन आज सामने आई रिपोर्ट में जियो ब्रॉडबैंड की कीमत के बारें में खुलासा हुआ है।

कंपनी की डीटीएच सेवा का लाभ आप सिर्फ 500 रुपयों भर कर महीने भर उठा सकते है। अगर हम बात करे जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर की तो आपको इस सेवा के लिए हर महीने करीब 500 से लेकर 1500 रूपये तक खर्च करने पड़ सकते है। इतने सस्ते दाम पर जियो आपको सबसे तेज ब्रॉडबैंड सेवा दे रहा है जो एक काफी अच्छी बात है।

गीगाफाइबर कनेक्शन को पाने के लिए आपको शुरुआत में करीब 4500 रूपये भरना अनिवार्य रहेगा। यह रकम देने के बाद आपके घर पर जियो के डिवाइस लगाये जाएँगे जिसकी मदद से आप ब्रॉडबैंड इन्टरनेट, डीटीएच और लैंडलाइन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। ब्रॉडबैंड को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत में कंपनी 4 से 5 प्लान पेश करेगी जो 500 और 1500 रुपयों के बिच होंगे।

500 रूपये के पहले प्लान में आपको जियो द्वारा 30 दिनों के लिए करीब 300GB डाटा मिलेगा और स्पीड 50 एमबीपीएस के आसपास रहेगी। 750 रूपये वाले प्लान में 30 दिनों के लिए 450GB डाटा 100 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलेगा। 999 और 1299 वाले प्लान के तहत 600GB और 750GB डाटा 30 दिनों की वैधता के साथ आएगा।

जियो की यह ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए आप 15 अगस्त के बाद रजिस्टर कर सकते है। रजिस्टर करने के बाद आपकी लोकेशन से आए कनेक्शन की संख्या के अनुसार ब्रॉडबैंड लगाया जायेगा। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको जियो से जुड़े कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपको जियो पसंद है? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !