रेडमी की टक्कर का मोटो वन यह फ़ोन आया सामने !

1246
Moto One Power Price, Specifications and Release Date in India

आमटेक.नेट: शाओमी आज भारत में एक नंबर का ब्रांड बन चूका है। इस सफलता के पीछे रेडमी सीरीज के स्मार्टफोन का काफी बड़ा हाथ है। लेकिन शाओमी के अलावा मोटो भी एक बेहतरीन ब्रांड है जो बेस्ट फ़ोन कम दाम में देने के लिए जाना जाता है। इस साल मोटो ने कुछ ख़ास फ़ोन लॉन्च नहीं किये। जिसके चलते मोटो फैन रेडमी जैसे फ़ोन के साथ जाते हुए दिखाई दे रहे है।

मोटो अपने ऐसे फैन को ध्यान में रखते हुए अब एक बजट स्मार्टफोन ला रहा है। आने वाले इस नए स्मार्टफोन का नाम मोटो वन होगा जो मोटो वन पॉवर का एक डाउनग्रेडेड वर्शन होगा। अगर हम बात करें इस फ़ोन की तो आज इस फ़ोन की कुछ तस्वीरें मशहूर मोबाइल सर्टिफिकेशन वेबसाइट टेना पर सामने आई है। यह तस्वीरें ज्यादा क्लियर नहीं है लेकिन फिर भी इन तस्वीरों से हमें फोन की डिज़ाइन का अंदाजा आ जाता है।

इस फ़ोन के अंदर आपको 5.86 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जो नौच के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में पीछे की तरफ आपको 13+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने के लिए मिल सकता है तो वही सेल्फी के लिए सामने इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी होगा जो f/2.0 अपर्चर से लैस होगा।

मोटो वन के अंदर कॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 यह प्रोसेसर देखने के लिए मिल सकता है। 3GB और 4GB रैम वैरिएंट में इस फ़ोन के उपलब्ध होंगे। यह फ़ोन एंड्राइड ओरियो 8.1 के साथ आएगा लेकिन अगर यह फ़ोन थोड़ी देरी से लॉन्च होता है तो शायद इस फ़ोन के अंदर आपको एंड्राइड पाई 9.0 भी मिल सकता है।

यह फ़ोन कब लॉन्च होगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपने मोटो का फ़ोन देखा है ? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !