वनप्लस 5T की लॉन्च से पहले तस्वीरें हुई लीक !

777
5T – OnePlusReport
Via: OnePlusReport

आमटेक.नेट: वनप्लस 5 की अपार सफलता के बाद अब वनप्लस 16 नवंबर को इसका अपग्रेडेड वर्शन 5T लॉन्च करने वाला है| प्रशंसक इस नए फ़ोन का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है| ऐसे में वनप्लस 5T से जुड़े काफी सारे लीक निकल रहे है|

अब तक सामने आए किसी भी लीक में वनप्लस 5T की क्लियर तस्वीरें सामने नहीं आई थी| अभी थोड़ी देर पहले वनप्लस 5T की काफी सारी तस्वीरें OnePlus Report नाम के ट्विटर अकाउंट पर सामने आई है| जहाँ तक सच्चाई का सवाल है तो हमारे हिसाब लीक हुई यह तस्वीरें सच्ची हैं|

Via: OnePlusReport

खैर बात करें फ़ोन की तो शुरुआत से ही अंदाजा था के, वनप्लस 5T में बेजल लेस डिस्प्ले होगी| नई तस्वीरों में फ़ोन की डिस्प्ले साफ़ दिख रही है| यह फ़ोन 6 इंच की AMOLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा| डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए आपको कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 भी दिया गया है| बेजल लेस डिस्प्ले के कारण वनप्लस 5T में फिंगर प्रिंट सेंसर पीछे की और दिया है|

Via: OnePlusReport

कैमरा में इस बार किसी भी तरह का बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेगा| आपको पीछे की तरफ f/1.7 अपर्चर के साथ आने वाले दो 16 और 20 मेगापिक्सेल के कैमरा दिए गए है| सेल्फी के दीवानों के लिए सामने की और 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है, यह कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ आता है| कैमरा हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं है| शायद वनप्लस कैमरा सॉफ्टवेयर में कुछ सुधार कर सकता है|

हार्डवेयर में अगर हम बात करें तो यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6/8GB रैम और 64/128GB स्टोरेज के साथ आएगा| सॉफ्टवेयर में आपको इस फोन में एंड्राइड नोगट 7.1 दिया गया है| अगस्त महीने में लॉन्च हुआ एंड्राइड 8.0 इस फ़ोन में शायद बाद में आएगा|

Via: OnePlusReport

वनप्लस 5T में सिर्फ 3300mAh की बैटरी दी गई है| 6 इंच की बड़ी डिस्प्ले देने के बावजूद भी वनप्लस ने बड़ी बैटरी नहीं दी है, जो एक हैरान करने वाली बात है| डैश चार्ज फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को यह फ़ोन सपोर्ट करता है| बाकी पोर्ट वगैरह की बात करें तो इसमें चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है और साथ में ही 3.5mm ऑडियो जैक को भी बरक़रार रखा गया है|

इस फ़ोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई पक्की खबर सामने नहीं आई है| वनप्लस के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए हम इतना तो कह सकते है की इसकी कीमत 40-42 हजार के आसपास हो सकती है| इस फोन से संबंधित आपको कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है|

ऐसी ही खबरों के लिए बेल का बटन जरूर दबाए !

सोर्स: OnePlusReport