1, 2 नहीं पुरे 4 कैमरा है सैमसंग के इस धांसू फ़ोन में !

688
Samsung Galaxy A9 2018 Specifications and Price in India SEO 3 सैमसंग गैलेक्सी A9 2018

आमटेक.नेट: कई दिनों की प्रतीक्षा के बाद सैमसंग ने आज आखिरकार अपना नया मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन भारतीय बाजार में उतार दिया है। आज लॉन्च हुए इस फ़ोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी A9 2018 है। बता दे के यह दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन है जो 4 रियर कैमरास के साथ आता है।

4 रियर कैमरास की वजह से सोशल मीडिया पर इस फ़ोन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सैमसंग के इस धांसू फ़ोन में पीछे की तरफ 4 कैमरा सेंसर उपलब्ध है, पहला और मुख्य सेंसर 24 मेगापिक्सेल का है जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा सेंसर एक टेलीफ़ोटो लेंस है जो 10 मेगापिक्सेल का है, तो वही तीसरे और चौथे सेंसर 8 और 5 मेगापिक्सेल के है। 8 मेगापिक्सेल का कैमरा एक अल्ट्रा वाइड लेंस है जो करीब 120 डिग्री एंगल तक फोटो ले सकता है और 5 मेगापिक्सेल का सेंसर एक डेप्थ सेंसर है।

सेल्फी के लिए सैमसंग ने इस फ़ोन में सामने f/2.0 अपर्चर से लैस 24 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोटोग्राफी के मामलों में यह फ़ोन एक दमदार फोन साबित होता है। इस फ़ोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर अमोल्ड डिस्प्ले है जो 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है।

सैमसंग ने इस फ़ोन के अंदर मिड रेंज ओक्ता कोर प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 660 का इस्तेमाल किया है। यह फ़ोन दो वैरिएंट 6/128GB और 8/128GB में उपलब्ध है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढाया जा सकता है।

यह फ़ोन एंड्राइड ओरियो 8.0 पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस एक्सपीरियंस UI पर काम करता है। करीब 3800mAh की बैटरी गैलेक्सी A9 में है जो फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में एनएफसी, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 और ड्यूल 4G VoLTE की सुविधा दी गयी है।

यह फ़ोन तीन रंग ब्लैक, ब्लू और पिंक में रिलीज़ किया गया है। 6GB रैम मॉडल की कीमत करीब 36,990 रुपयों के आसपास है तो वही 8GB रैम मॉडल आप 38,990 रुपयों में खरीद पाएंगे। यह फ़ोन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही रोचक खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।