सैमसंग नोट 9 के कुछ हटके फीचर जो बनाते है इसे ख़ास !

731
Samsung Galaxy Note 9 Unique Features

आमटेक.नेट: सैमसंग की नोट सीरीज को स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी बात को समझते हुए सैमसंग ने कल एक इवेंट में इस सीरीज के अंदर नया फ़ोन गैलेक्सी नोट 9 पेश किया। इस फ़ोन में इस बार सैमसंग ने कई हटके फीचर दिए है।

आज की इस पोस्ट में हम सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में मिलने वाले कुछ हटके फीचर्स के बारे में आपको बताएँगे। अगर आप सैमसंग के फ़ोन पसंद करते है तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।

#डेक्स:

डेक्स यह एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपने मॉनिटर और टीवी पर सारे कंप्यूटर के काम कर सकते है। साधारण शब्दों में बताए तो आप अपने फ़ोन को HDMI केबल के जरिये टीवी/मॉनिटर को जोड़कर आसानी से एक कंप्यूटर की तरह काम कर सकते है। यह एक ऐसा फीचर है जो अब तक किसी भी फ़ोन में देखने के लिए नहीं मिला है। सैमसंग का यह फीचर बिसनेस ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

#ड्यूल अपर्चर:

इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा मिलते है। यह दोनों कैमरा इंसानी आखों जैसे काम करते है। इस तकनीक की मदद से यह ड्यूल कैमरास अँधेरे और दिन में अपर्चर को एडजस्ट करके बेहतरीन क्वालिटी के फोटो लेते है। अगर आपको रात के अँधेरे में फोटोग्राफी करना पसंद है तो आपको यह कैमरास और यह फीचर जरूर पसंद आयेंगे।

#कार्बन कुलिंग:

गेमिंग और मल्टीटास्किंग के वक्त अकसर फ़ोन गरम होते है। इसी को समझते हुए इस फ़ोन में सैमसंग ने कार्बन कुलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इस तकनीक की मदद से आपके फ़ोन को ठंडा रखने में मदद मिलती है। इससे फायदा यह भी होता है के आपके फ़ोन की लाइफ काफी बढ़ जाती है।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपने नोट सीरीज का कोई फ़ोन देखा है? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !