अब फ़ोन में होगी लचीली डिस्प्ले, ना टूटेगी ना फूटेगी !

901
Samsung Flexible Display Smartphone Release Date Buy Date in India

आमटेक.नेट: सैमसंग अपनी अमोल्ड डिस्प्ले के चलते काफी मशहूर है। आज कई स्मार्टफोन के अंदर आपको सैमसंग की डिस्प्ले देखने के लिए मिलती है। पिछलें कई सालों से सैमसंग फोल्ड होने वाली डिस्प्ले के ऊपर काम कर रहा है।

ताज़ा आई रिपोर्ट से यह पता चलता है के सैमसंग ने यह करिश्मा कर दिखाया है। यह नई स्क्रीन OLED तकनीक से लैस है। ब्राइट होने के साथ ही यह डिस्प्ले पैनल्स लचीली है। अंडरराइटर्स लैबोरेटरिज द्वारा इस नई डिस्प्ले को सर्टिफाई किया गया है। साथ ही उन्होंने इस डिस्प्ले पर कई तरह की टेस्टिंग भी की है।

टेस्टिंग के वीडियोज और फोटोस अधिकारिक रूप से पब्लिश कर दिए गए है। इस डिस्प्ले पैनल में किसी भी तरह की कांच का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिसके चलते इस पैनल का टूट पाना करीब ना के बराबर है। लचीली प्रॉपर्टी के कारण इसे आप फोल्ड भी कर सकते है।

सैमसंग ने यह डिस्प्ले पोर्टेबल गैजेट्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की है। लेकिन आने वाले दिनों में यह डिस्प्ले स्मार्टफोन, टेबलेट और अन्य उपकरणों में भी देखने के लिए मिल सकती है। यह डिस्प्ले बाजार में कब तक आएगी इस बारे में सैमसंग द्वारा कोई जानकारी नहीं आई है। अगले साल के फरवरी महीने में सैमसंग फोल्ड होने वाले फ़ोन लेकर आने वाला है लेकिन उस फ़ोन में कौन से पैनल होंगे इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।

यह साल बेजल लैस डिस्प्ले का रहा, अगला साल फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का हो सकता है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

क्या आपने सैमसंग का फ़ोन देखा है? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !