आज सुबह दुनिया भर के लोगों का WhatsApp पड़ा बंद, जानिए क्या है वजह !

955
आज सुबह दुनिया भर के लोगों का WhatsApp पड़ा बंद, जानिए क्या है वजह !

WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे मशहूर चैटिंग मैसेंजर एप्प है. इस एप्प को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में यूजर्स द्वारा पसंद किया जाता है.

सुबह कुछ घंटो के लिए WhatsApp पूरी तरह से डाउन हो गया था. इस WhatsApp डाउन के चलते यूजर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाराजगी जताई. ट्विटर पर कई लोगो ने WhatsApp डाउन को लेकर WhatsApp से शिकायत की.

WhatsApp से अधिकारिक तौर से इस डाउन के पीछे की वजह को साझा किया है. इंटरनल अपडेट के चलते WhatsApp के सर्वर डाउन हो चुके थे, जिसके चलते लोगों WhatsApp पर अपने प्रियजनों को मैसेज भेजने में दिक्कतें आ रही थी. WhatsApp अधिकारियों ने बताया के उन्होंने इस गलती के लिए माफ़ी भी मांगी है और इसे ठीक भी कर दिया है.

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक WhatsApp भारत में आज सुबह करीब 1 बजे के आसपास डाउन हो गया था. जिसके चलते मैसेज डिलीवर नहीं हो रहे थे. खैर इस दिक्कत को करीब सुबह 3 बजे ही WhatsApp के डेवलपर ने ठीक कर लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक करीब 72 प्रतिशत लोगो को WhatsApp खोलने में दिक्कत हो रही थी, करीब 24 प्रतिशत यूजर्स को मैसेज सेंड और रिसीव नहीं हो रहे थे तो वही करीब 3 प्रतिशत लोग WhatsApp से लोग इन करने में मुश्किल हो रही थी.

इस WhatsApp डाउन का असर करीब 1.5 बिलियन WhatsApp यूजर्स पर पड़ा. इस डाउन के चलते सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर WhatsApp को काफी मेम के जरिये ट्रोल भी किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक करीब नई दिल्ली, श्रीलंका, पेरू, लन्दन, न्यू यॉर्क, ब्राज़ील, नेदरलैंड, जर्मनी, इजिप्त, कोलंबिया, कजाकस्थान, स्वीडन, रोमानिया, त्रिनिदाद, और आयरलैंड जैसी जगहों पर WhatsApp डाउन हो गया था.

इससे पहले अप्रैल 2020 में फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp ऐसे ही डाउन हो गए थे. अप्रैल के बाद आज WhatsApp डाउन हुआ है.