लॉन्च हुआ शाओमी का नया लैपटॉप, कीमत जान खुश होंगे आप !

1089
Xiaomi Mi Notebook Pro 2 Price, Sepcifications and Release Date in India

आमटेक.नेट: शाओमी स्मार्टफोन के साथ ही अपने लैपटॉप के लिए भी काफी मशहूर है। मी नोटबुक प्रो की हासिल हुई सफलता के बाद शाओमी ने इस लैपटॉप का नया वर्शन प्रो 2 रिलीज़ किया है।

मी नोटबुक प्रो 2 की बात करें तो बता दे के यह लैपटॉप आकर्षित करने वाली डिज़ाइन के साथ आता है। यह वही लैपटॉप है बस इस बार हार्डवेयर को अपग्रेड किया गया है। यह लैपटॉप दो वैरिएंट में उपलब्ध है। दोनों मॉडल काफी दमदार हार्डवेयर के साथ आते है। पहला वैरिएंट में इंटेल i7-8750H कॉफ़ी लेक प्रोसेसर, 16GB रैम, और 256GB SSD स्टोरेज जैसे हार्डवेयर मिलते है। दूसरा वैरिएंट इंटेल i5 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज से लैस है।

I5 प्रोसेसर वाले मॉडल में GTX 1050Ti ग्राफ़िक्स कार्ड उपलब्ध है तो वही i7-8750H कॉफ़ी लेक प्रोसेसर वैरिएंट के अंदर 6GB कैपेसिटी वाला GTX 1060 ग्राफ़िक्स कार्ड मिलता है। दोनों ग्राफ़िक्स कार्ड विडियो एडिटिंग के साथ ही गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए दमदार ग्राफ़िक्स कार्ड साबित होते है। शायद बेस वैरिएंट के अंदर 1060 ग्राफ़िक्स कार्ड वाला मॉडल भी उपलब्ध है लेकिन शाओमी द्वारा कुछ पुख्ता जानकारी वेबसाइट पर नहीं दी गई है।

दोनों लैपटॉप में आपको 15.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने के लिए मिलती है। यह डिस्प्ले 81% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आती है और काफी ब्राइट भी है। हाई रेस और डॉल्बी तकनीक से लैस दो 3W के ड्यूल फ्रंट स्पीकर भी इस लैपटॉप में मिलते है। USB 3.0, 2.0, टाइप-C, HDMI 2.0, 3.5mm जैक और ईथरनेट जैसे सभी पोर्ट इस लैपटॉप में मिलते है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में वाई-फाई और ब्लूटूथ की भी सुविधा मिलती है।

खैर अगर हम बात करें कीमत की तो बता दे के i5 वैरिएंट की कीमत करीब 70 हजार के आसपास है तो वही i7 प्रोसेसर को आप 90 हजार में खरीद सकते है। यह लैपटॉप भारत में लॉन्च होने की काफी कम उम्मीदे है। लेकिन अगर आप चाहे तो इसे चाइना से ऑर्डर कर सकते है। अगर आपको अपने लैपटॉप से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।