फ़्लैश सेल के चलते कुछ ही सेकंड में आउट ऑफ़ स्टॉक हुआ यह रेडमी फ़ोन

713
फ़्लैश सेल के चलते कुछ ही सेकंड में आउट ऑफ़ स्टॉक हुआ यह रेडमी फ़ोन Redmi Note 7 Pro Flash Sale

रेडमी नोट 5 प्रो और नोट 6 प्रो की दमदार सफलता के बाद भारत में शाओमी ने अपने दो नए स्मार्टफोन नोट 7 और नोट 7 प्रो पेश किये था. आज शाओमी के नोट 7 प्रो इस स्मार्टफोन का पहला फ़्लैश सेल था. इस सेल के तहत आज शाओमी के फ़ोन कुछ ही सेकंड के अंदर आउट ऑफ़ स्टॉक हो गए.

हालाकि ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी शाओमी के कई स्मार्टफोन फ़्लैश सेल के अंदर आउट स्टॉक हुए है. ट्विटर पर कई यूजर्स ने यह फ़ोन बुक किया तो वही काफी यूजर्स ने फ़्लैश सेल को लेकर निराशाजनक ट्वीट की. फ़्लैश शुरुआत से ही काफी कंट्रोवर्सी भरा मुद्दा रहा है.

अभी तक ब्रांड से अधिकारिक तौर पर फ़ोन के बिक्री के आकड़ो का कोई खुलासा नहीं हुआ है. शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सेल की जानकारी ट्वीट कर दी. इस ट्वीट से यह साफ़ होता है के यह फ़ोन बाजार में काफी धूम मचा रहा है.

बात करें अगले सेल की तो अगले फ़्लैश सेल का आयोजन 20 मार्च को किया गया है. 20 मार्च को दोपहर 12 बजे आप इस फ़ोन को फिर से खरीदने की कोशिश कर सकते है. शाओमी को दोनों फ़ोन रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो अगले हफ्ते 20 तारीख को सेल में उपलब्ध कराये जायेंगे.

बात करें ऑफर्स की तोअ एयरटेल की तरफ से इन दोनों फ़ोन की ख़रीददारी पर करीब 1120 GB तक का 4G इंटरनेट डाटा मुफ्त दिया जा रहा है. इस ऑफर के लिए फ़ोन में एयरटेल सिम का उपयोग करना अनिवार्य होगा.

रेडमी नोट 7 प्रो स्पेसिफिकेशन:

इस फ़ोन के अंदर 6.3 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जो डॉट नौच के साथ आती है जो 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो से लैस है. लेटेस्ट मिड रेंज प्रोसेसर कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675, 6GB तक की रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज जैसे हार्डवेयर इस फ़ोन में है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से करीब 256GB तक बढ़ा भी सकते है।

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में पीछे की तरफ 48+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर सेंसर है। मुख्य सेंसर f/1.8 अपर्चर और से लैस है तो वही दूसरा सेंसर एक डेप्थ सेंसर है. विडियो कॉल और सेल्फी के लिए सामने 13 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर मौजूद है। 30 एफपीएस पर 4K विडियो और 60 एफपीएस पर 1080p फुल एचडी वीडियोज रिकॉर्ड करने की सुविधा इस फ़ोन में उपलब्ध है.

4000mAh की बैटरी वाला यह फ़ोन क्विक चार्ज 4 फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है. नोट सीरीज में पहली बार चार्जिंग के लिए इस फ़ोन में टाइप सी पोर्ट की सुविधा भी दी गयी है. यह फ़ोन लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन 9.0 पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस MIUI पर काम करता है.