3 दमदार स्मार्टफोन जो इस हफ्ते हुए लॉन्च भारत में !

632
3 दमदार स्मार्टफोन जो इस हफ्ते हुए लॉन्च भारत में ! मेट 20 प्रो, रियलमी U1 और हॉनर 8C

आमटेक.नेट: हर हफ्ते भारत में कई स्मार्टफोन ब्रांड अपने बेस्ट फ़ोन लॉन्च करते है। इस हफ्ते भी काफी फ़ोन बाजार में लॉन्च हुए है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे इस हफ्ते लॉन्च हुए कुछ शानदार और बेस्ट फ़ोन के बारे में।

#01 हुवावे मेट 20 प्रो:

हुवावे की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप फ़ोन है। इस फ़ोन के अंदर तीन रियर कैमरास दिए गए है जो इसे ख़ास बनाते है। कैमरास के अलावा इस फ़ोन के अंदर अच्छी डिजाईन के साथ ही काफी हटके फीचर भी दिए गए है। फीचर के मामलों में यह फ़ोन आईफ़ोन को भी मात देता है।

70 हजार में लॉन्च किये गए इस फ़ोन को अमेज़न से यदि आप पहले दिन खरीदते है तो आपको इस फ़ोन पर 29,990 रुपयों का सेन्हीएसेर हैडफ़ोन भी मिलेगा। अगर आप सैमसंग और आईफ़ोन के अलावा कुछ हटके फ़ोन लेना चाहते है तो यह फ़ोन एक अच्छा विकल्प साबित होता है।

#02 रियलमी U1:

ओप्पो का ऑनलाइन सब ब्रांड रियलमी इस वक्त भारत में काफी धूम मचा रहा है। रियलमी 1 और रियलमी 2 प्रो की अपार सफलता के बाद रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन U1 इस हफ्ते रिलीज़ किया है।

नया रियलमी U1 एक बजट मिड रेंज फ़ोन है। बता दे के यह दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन है जो हेलिओ P70 चिपसेट के साथ आता है। परफॉरमेंस के मामलों में यह प्रोसेसर काफी अच्छा है। इस फ़ोन को अमेज़न से आप 11,999 और 14,499 रुपयों में खरीद सकते है।

#03 हॉनर 8C:

हॉनर ने इस साल कई बेहतरीन फ़ोन रिलीज़ किये है। बजट स्मार्टफोन हॉनर 7C की सफलता के बाद हॉनर ने इस हफ्ते 8C भारत में पेश किया। बेस्ट डिजाईन, बड़ी बैटरी और बेहतरीन कैमरास इस फ़ोन के कुछ मुख्य फीचर्स है।

अमेज़न एक्सक्लूसिव हॉनर 8C को आप 10 दिसंबर से खरीद सकते है। इस फ़ोन को भारत में दो स्टोरेज वैरिएंट 32GB और 64GB में उतारा गया है। दोनों मॉडल की कीमत 11,999 और 12,999 रूपये है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamtech.net (@aamtech_) on

 इन फ़ोन के अलावा ग्लोबल मार्किट में भी कई बेहतरीन फ़ोन लॉन्च हुए है। आने वाली पोस्ट में हम आपको दिसंबर 2018 में लॉन्च होने वाले कुछ बेस्ट फ़ोन के बारे में बताएँगे। तो ऐसी फ़ोन से जुडी खबरों के लिए अभी वह फॉलो का बटन दबाएँ और साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।