असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो की 3 अच्छी बातें फ़ोन खरीदने से पहले जान ले !

1315
Asus Zenfone Max Pro M1 Price Specifications and Price in India

आमटेक.नेट: असुस ने इस साल काफी अच्छे से वापसी करते हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारतीय बाजार में रिलीज़ किये है। इस साल आया नया मिड रेंज स्मार्टफोन जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1 इस वक्त भारत में काफी धूम मचा रहा है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको असुस के इस बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन की कुछ अच्छी बातों के बारे में बताएँगे। तो अगर आप कोई नया फ़ोन लेने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़े।

असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1 की अच्छी बातें:

Third party image reference

1. आज के इस वक्त में फ़ोन में बड़ी बैटरी का होना काफी जरूरी होता है। इसी को समझते हुए असुस ने इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी है। इस बैटरी से आपको करीब 2 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिल जायेगा। यह बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करती है जो एक अच्छी बात है।

2. एक बजट फ़ोन में सबसे बेस्ट प्रोसेसर की उम्मीद एक ग्राहक रखता है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन के अंदर कॉलकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636 इस फ़ोन में दिया गया है। यह प्रोसेसर परफॉरमेंस के मामलों में काफी अच्छा है। 10 हजार की रेंज में इस वक्त सिर्फ जेनफ़ोन मैक्स प्रो के अंदर ही यह प्रोसेसर देखने के लिए मिलता है।

3. वक्त के साथ एंड्राइड स्मार्टफोन धीमे हो जाते है। पर अगर ऐसे फ़ोन को नियमित रूप से अपडेट कंपनी की तरफ से आये तो फ़ोन धीमे नहीं होते है और परफॉरमेंस हमेशा एक जैसा ही मिलता है। इस फ़ोन में प्युर स्टॉक एंड्राइड वर्शन 8.0 दिया गया है। जल्द ही इस फ़ोन के लिए एंड्राइड पाई का भी अपडेट आ जायेगा।

Copyright Holder: aamTECH

यह थी इस फ़ोन की कुछ अच्छी बातें। अगर आप एक बेहतरीन बजट फ़ोन लेने की सोच रहे है तो आपको यह फ़ोन जरूर लेना चाहिए। यह फ़ोन हॉनर 9N और रेडमी नोट 5 प्रो जैसे स्मार्टफोन को काफी अच्छे से टक्कर देता है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।