अब सिर्फ 15 हजार में मिलेगा 6GB रैम वाला यह कूलपैड का स्मार्टफोन

855
coolpad-play-6

आमटेक.नेट: दुबई में हुए एक इवेंट में कूलपैड ने अपना नया स्मार्टफोन कूल प्ले 6 लॉन्च किया| इस साल की शुरुआत में यह फोन चाइना में लॉन्च हुआ था| इस फ़ोन को चाइना में काफी पसंद भी किया गया|

कूलपैड के पिछले फोन कूल 1 ने इंडिया में काफी अच्छा नाम कमाया| यह फोन काफी बिका| कूल 1 की सफलता के बाद कूल प्ले 6 को भी इंडिया में काफी लोग जरूर पसंद करेंगे| खैर इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत| सिर्फ 15 हजार में आपको 6GB रैम और ड्यूल कैमरा इस फोन के अंदर देखने को मिलेंगे|

खैर इस फोन की बात करें तो आपको मैटेलिक बॉडी दी गई है| यह फ़ोन 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 6GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है| प्रोसेसिंग के लिए आपको स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है| यह एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है जो अड्रेनो 510 GPU के साथ आता है|

कैमरा की बात करें तो आपको पीछे की तरफ दो 13 मेगापिक्सेल के कैमरा देखने को मिलते है| ड्यूल टोन LED फ़्लैश के कारण दोनों कैमरा एक साथ काम करके अच्छे फोटो ले सकते है| सेल्फी के लिए आपको 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है| सॉफ्टवेयर की बात करें तो आपको एंड्राइड 7.1.1 इसमें दिया गया है| कूलपैड के मुताबिक वह इस फोन को एंड्राइड 8.0 दिसम्बर तक जरूर देंगे|

यह फोन 4000 mAh की बैटरी के साथ आता है| यह फोन फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग को सपोर्ट करता है या नहीं अभी तक इस बारे में कूलपैड से कोई जानकारी नहीं आई है| कनेक्टिविटी में आपको 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और ड्यूल सीम दिए गए है| यह फ़ोन फ़िलहाल दो कलर ग्रे और गोल्ड में आता है|

यह फोन आप 4 सितंबर से अमेज़न से खरीद सकते है| इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है| इस फोन को अगर कोई कड़ी टक्कर दे सकता है तो वह है लेनोवो K8 नोट| खैर आज के लिए बस इतना ही| इस फोन संबंधित आपको कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है| इस खबर को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें|