आ रहा है आईफोन के छक्के छुड़ाने वाला हॉनर स्मार्टफोन, कीमत जान हैरान होंगे आप

650
आ रहा है आईफोन के छक्के छुड़ाने वाला हॉनर स्मार्टफोन, कीमत जान हैरान होंगे आप हॉनर V20 Honor V20

आमटेक.नेट: हॉनर ने इस साल भारत समेत ग्लोबल मार्किट में कई बेहतरीन स्मार्टफोन बाजार में पेश किये है। परसों चाइना में हुए लॉन्च इवेंट के अंदर हुवावे ने अपना नया मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर V20 रिलीज़ कर दिया है।

पिछलें स्मार्टफोन हॉनर V10 की दमदार सफलता के बाद कंपनी अब भारत में हॉनर V20 जल्द ही पेश करने जा रही है।  अमेज़न पर इस फ़ोन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है। यह स्मार्टफोन 22 जनवरी को पैरिस में लॉन्च होने वाला है। यह फ़ोन आने वाले दिनों में पोको F1, वनप्लस 6T और असुस जेनफ़ोन 5Z जैसे मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन को कड़ी टक्कर देगा।

हॉनर V20 स्पेसिफिकेशन:

इस फ़ोन में सामने पंच होल से लैस 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। यह डिस्प्ले 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो से लैस है। इस खूबसूरत डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए अल्लुमिनोसिलिकेट गिलास का इस फ़ोन में इस्तेमाल किया गया है।

फ्लैगशिप प्रोसेसर किरिन 980 इस प्रोसेसर पर यह फ़ोन काम करता है। 7nm तकनीक के चलते यह प्रोसेसर तेज है और बैटरी बचाने में मददगार साबित होता है। परफॉरमेंस को तेज बनाये रखने के लिए इस फ़ोन में LPDDR4X 6GB और 8GB रैम दी गयी है। यह फ़ोन दो स्टोरेज वैरिएंट 128GB और 256GB में उपलब्ध है। चाइना में इस फ़ोन को तीन अलग रैम और स्टोरेज मॉडल्स 6/128GB, 8/128GB और 8/256GB में उतारा गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर मौजूद है। इस कैमरा सेंसर को अधिक बेहतर बनाने के लिए सेकेंडरी 3D TOF कैमरा सेंसर हॉनर ने इस फ़ोन में दिया है। सेल्फी के लिए सामने 25 मेगापिक्सेल का कैमरा है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है। 4000mAh बैटरी वाला यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है।

मैजिक युआई 2.0.1 यूजर इंटरफ़ेस इस फ़ोन में है जो एंड्राइड पाई 9.0 पर आधारित है। यह स्मार्टफोन तीन रंग ब्लैक, ब्लू और रेड में उपलब्ध है। इस फ़ोन की कीमत करीब 30 हजार से शुरू होती है। यदि आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।