फ़ोन अवार्ड 2018: टॉप 5 बेस्ट मिड रेंज फ़ोन !

0
690
फ़ोन अवार्ड 2018 टॉप 5 बेस्ट मिड रेंज फ़ोन !

आमटेक.नेट: हर साल की तरह इस साल भी कई बेहतरीन स्मार्टफोन रिलीज़ हुए है। फ्लैगशिप फ़ोन में मिलने वाले हार्डवेयर मिड रेंज फ़ोन के अंदर इस साल देखने के लिए मिले है। आज की इस पोस्ट में हम इस साल लॉन्च हुए कुछ सबसे बेहतरीन मिड रेंज फ़ोन के बारे में आपको बताएँगे।

#05 शाओमी मी A2:

शाओमी मी A1 की सफलता के बाद आया यह स्मार्टफोन अपने अच्छे कैमरास की वजह से काफी मशहूर हुआ। एंड्राइड वन के चलते यह स्मार्टफोन अन्य शाओमी फ़ोन की तुलना में अपनी एक अलग पहचान बनाता है। बेस्ट कैमरास, प्युर एंड्राइड और प्रीमियम डिज़ाइन इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स है।

#04 रियलमी 2 प्रो:

रियलमी ने इस साल कई बेहतरीन स्मार्टफोन बाजार में पेश किये है। कुछ ही महीनों पहले बाजार में आये रियलमी 2 प्रो ने अपने हार्डवेयर के चलते काफी सुर्खिया बटोरी। ड्यूड्राप डिस्प्ले नौच, प्रीमियम डिज़ाइन और कम दाम के चलते इस फ़ोन को काफी लोगो द्वारा पसंद किया गया।

#03 असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो M2:

जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1 की सफलता के बाद आया नया प्रो M2 यह स्मार्टफोन एक दमदार फोन है। 5000mAh की बड़ी बैटरी, प्युर स्टॉक एंड्राइड, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और किफायती कीमत के चलते इस फ़ोन को इस लिस्ट में हम तीसरें स्थान पर रखते है।

#02 हॉनर प्ले:

हॉनर की तरफ से आने वाला हॉनर प्ले यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन है। फ्लैगशिप प्रोसेसर किरिन 970 प्रोसेसर के कारण इस फ़ोन की काफी ज्यादा चर्चा हुई। प्रीमियम डिज़ाइन और दमदार हार्डवेयर के चलते यह स्मार्टफोन काफी अच्छा फ़ोन साबित होता है।

#01 पोको F1:

शाओमी के नए सब ब्रांड पोको की तहत आया F1 यह एक मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन है। बेहतरीन कैमरास के साथ ही इस फ़ोन में दिए गए हार्डवेयर इस फ़ोन को ख़ास बनाते है। स्नैपड्रैगन 845 जैसे फ्लैगशिप प्रोसेसर के बावजूद भी यह स्मार्टफोन सिर्फ 20 हजार के अंदर आता है जो एक कमाल की बात है इस फ़ोन की।

यह थे साल के कुछ बेस्ट मिड रेंज फ़ोन। इन फ़ोन के अलावा शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो, हॉनर 8x और नोकिया 6.1 प्लस जैसे फ़ोन भी काफी अच्छे फ़ोन बनकर सामने आये है। यदि आपको कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here