आईफ़ोन की छुट्टी कर देगा नया हॉनर स्मार्टफोन, कीमत है मात्र 30,000 !

681
आईफ़ोन की छुट्टी कर देगा नया हॉनर स्मार्टफोन, कीमत है मात्र 30,000 Honor V20 हॉनर V20 प्राइस

आमटेक.नेट: जब भी बेस्ट स्मार्टफोन की बात होती है तो अकसर आईफ़ोन का नाम लिया जाता है। लेकिन पिछलें कुछ सालों में यह ट्रेंड बदलते हुए दिखाई दिया है। एंड्राइड की वजह से आज हॉनर जैसा ब्रांड भी आईफ़ोन की टक्कर के फ़ोन पेश कर रहा है।

ऐसी ही एक नया स्मार्टफोन आज हॉनर ने बाजार में उतारा है। आज लॉन्च हुए इस नए स्मार्टफोन का नाम है हॉनर V20। पिछलें मिड रेंज स्मार्टफोन हॉनर V10 का अपग्रेडेड वर्शन है नया V20। इस सीरीज में यह पहला स्मार्टफोन है जो पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। इस फ़ोन में सामने 6.4 इंच की आईपीएस टीएफटी डिस्प्ले है जो 19.25:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है।

यह पहला हॉनर स्मार्टफोन है जिसके अंदर आपको 48 मेगापिक्सेल का सोनी IMX586 कैमरा सेंसर दिया गया है जो f/1.8 वाइड अपर्चर से लैस है। मुख्य कैमरा को और बेहतर बनाने के लिए हॉनर ने इस फ़ोन में TOF कैमरा सेंसर का भी इस्तेमाल किया है। AI तकनीक का काफी ज्यादा मात्र में इस्तेमाल इस फ़ोन में किया गया है। सेल्फी के लिए सामने दिए गए पंच होल में 25 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा सेंसर है जो f/2.0 अपर्चर का है।

यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप प्रोसेसर किरिन 980 पर काम करता है। यह एक 7nm प्रोसेसर है जिसके चलते इसका परफॉरमेंस काफी दमदार है। यह फ़ोन तीन स्टोरेज और रैम वैरिएंट 6/128GB, 8/128GB और 8/256GB में उपलब्ध है। यह फ़ोन लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन 9.0 पाई पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस EMUI 9.0 पर काम करता है।

4000mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह फ़ोन फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है। हॉनर V20 को चार रंग ब्लू, रेड और टाइटन ब्लैक में रिलीज़ किया गया है। इस फ़ोन की कीमत करीब 30 हजार से शुरू होती है। यह फ़ोन आने वाले दिनों में वनप्लस 6T और एलजी G7 थिंक जैसे मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन को कड़ी टक्कर देगा। यह फ़ोन भारत में कब रिलीज़ होगा इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।