नोकिया के इस मिड रेंज फ़ोन की कीमत में हुई कटौती !

741
Nokia 6.1 Price, Specifications and Release Date in India

आमटेक.नेट: नोकिया ने इस साल काफी बेहतरीन बजट और मिड रेंज फ़ोन भारत में पेश किये है। मिड रेंज में मिलने वाला नया नोकिया 6.1 यह एक बेस्ट मिड रेंज फ़ोन है जो नोकिया की तरफ से आता है। इस फ़ोन के ऊपर आज नोकिया ने अधिकारिक रूप से 1500 रूपये की कटौती कर दी है।

नोकिया 6.1 को भारत में दो वैरिएंट 3GB/32GB और 4GB/64GB में रिलीज़ किया गया था। 3GB रैम वाले मॉडल की कीमत करीब 16,999 रूपये थी तो वही 4GB रैम वैरिएंट की कीमत करीब 18,999 रूपये रखी गयी थी। अब इन दोनों फ़ोन पर 1500 रूपये की छूट दी जा रही है।

भारत में 21 अगस्त को नोकिया अपना नया मिड रेंज नोकिया 6.1 प्लस लेकर आने वाला है। शायद इसीलिए नोकिया 6.1 इस फ़ोन की कीमत को भारत में कम कर दिया गया है। खैर अगर आप एक नोकिया के फैन है तो हम सलाह देंगे के आने वाले नए नोकिया 6.1 प्लस के लिए रुक जाए क्योंकि नया आने वाला फ़ोन एक दमदार फ़ोन साबित होगा इस साल भारत में।

नोकिया 6.1 स्पेसिफिकेशन:

नोकिया 6.1 में साधारण 5.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 16:9 अस्पेक्ट रेश्यो और कोर्निग गोरिल्ला गिलास 3 से सुरक्षित की गई है। फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में पीछे की तरफ 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है तो वही सामने सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। दोनों कैमरा से आप 4K विडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे।

स्नैपड्रैगन 630 पर काम करने वाला यह फ़ोन 3/4GB रैम और 32/64GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इस फ़ोन के अंदर लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन ओरियो 8.1 है। जल्द ही इस फ़ोन को एंड्राइड 9.0 का भी अपडेट आ जायेगा। नोकिया 6.1 में आपको स्टैण्डर्ड 3000mAh की बैटरी मिलती है। यह स्टैण्डर्ड बैटरी कॉलकॉम की फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक क्विकचार्ज को सपोर्ट करती है जो इस फ़ोन की एक अच्छी बात है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, एफएम रेडियो और एनएफसी की सुविधा दी गयी है। नोकिया 6.1 के अंदर आपको 3.5mm और माइक्रो USB जैसे पोर्ट देखने के लिए मिलते है। यह फ़ोन तीन रंग ब्लैक, ब्लू और वाइट में उपलब्ध है।