वनप्लस के इन फ़ोन को मिलेगा 3 साल तक एंड्राइड अपडेट !

884
OnePlus 3 Years Android Software Update

आमटेक.नेट: एंड्राइड एक ऐसी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे आज करीब 90% प्रतिशत से भी ज्यादा स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाता है। पिक्सेल स्मार्टफोन में अकसर सबसे बेहतरीन एंड्राइड वर्शन देखने के लिए मिलता है लेकिन पिक्सेल के बाद वनप्लस स्मार्टफोन में मिलने वाला एंड्राइड यूजर इंटरफ़ेस काफी अच्छा माना जाता है।

लेटेस्ट अपडेट और सिक्यूरिटी पैच के लिए वनप्लस के स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है। अपने प्रशसंको को ध्यान में रखकर आज वनप्लस ने नई अपडेट पॉलिसी जारी की है। नए रिपोर्ट के मुताबिक अब वनप्लस अपने स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को करीब 3 साल तक OTA अपडेट देने वाला है।

बता दे के यह अपडेट पॉलिसी वनप्लस 3 और 3T के बाद लॉन्च हुए सभी फ़ोन के लिए लागु होगी। अगर आप वनप्लस 3, 3T, वनप्लस 5, 5T और वनप्लस 6 इस्तेमाल करते है तो आपको 2 साल के लिए एंड्राइड अपडेट मिलेगा और उसके तीसरें साल तक एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच आपको दिया जाएगा। फ़ोन के यह तीन साल फ़ोन लॉन्च होने की तारीख से लागु होंगे। यह पॉलिसी गूगल पिक्सेल जैसी ही है, गूगल द्वारा पिक्सेल स्मार्टफोन के लिए भी काफी लंबे समय तक अपडेट दिए जाते है।

वनप्लस 3 और 3T के लिए इस जुलाई में आखिरी एंड्राइड अपडेट आएगा तो वही सिक्यूरिटी पैच नवंबर 2019 तक मिलेगा। यह नई अपडेट पॉलिसी काफी अच्छी है, इससे ग्राहक के मन में एंड्राइड अपडेट को लेकर किसी भी तरह की उलझन नहीं होगी। बताता चले के वनप्लस का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 के लिए एंड्राइड P का बीटा वर्शन कुछ ही दिनों पहले रिलीज़ किया गया।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।