रेडमी की छुट्टी करेगा आने वाला सैमसंग का यह फ़ोन !

932
Samsung Galaxy J8 Price and Specifications in India

आमटेक.नेट: भारत में आज भले ही शाओमी एक नंबर का ब्रांड बन चूका हो लेकिन सैमसंग एक ऐसा ब्रांड है जिसको सालों से स्मार्टफोन ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। सैमसंग की मशहूर J सीरीज के अंदर सैमसंग पिछले महीने अपना नया फ़ोन सैमसंग J8 पेश किया था। अब यह फ़ोन 28 जून से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।

अगर हम बात करें इस फ़ोन की तो यह फ़ोन पिछले महीने भारत के अंदर रिलीज़ किया गया था लेकिन बाजार में इस फ़ोन को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा ऐसा सैमसंग द्वारा कहा गया था। खैर यह तो अच्छी खबर है के यह फ़ोन समय से पहले बाजार में आ रहा है। प्रीमियम डिज़ाइन से लैस इस फ़ोन के अंदर आपको 6.0 इंचेस की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 18.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है।

सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग को ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन के अंदर सामने 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो f/1.9 अपर्चर से लैस है। लो लाइट सेल्फी को मद्दे नजर रखते हुए इस फ़ोन LED सेल्फी फ़्लैश भी दिया गया है। स्मार्टफोन पर फोटोग्राफी करना अगर आपको पसंद है तो बता दे के इस फ़ोन के अंदर पीछे की तरफ 16+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास दिए गए है। सैमसंग J8 से आप 1080p विडियोज 30fps पर रिकॉर्ड पाएंगे।

यह फ़ोन कॉलकॉम के बजट सीरीज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा कोर इस प्रोसेसर से लैस है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज जैसे हार्डवेयर इस फ़ोन में देखने के लिए मिलेंगे। इंटरनल स्टोरेज को आप मेमोरी कार्ड के जरिए करीब 256GB तक बढ़ा भी सकते है। जहाँ तक सॉफ्टवेर का सवाल है तो बता दे के यह फ़ोन लेटेस्ट एंड्राइड ओरियो 8.1 पर काम करता है।

भारत में इस फ़ोन की कीमत 18,990 रूपये रखी गई है। यदि आप यह फ़ोन आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड और पेटिएम वॉलेट से खरीदते है तो आपको इस फ़ोन पर 1500 रूपये का कैशबैक भी मिलेगा। 28 जून से आप J8 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।