दुनिया का पहला 400GB का मेमोरी कार्ड हुआ लॉन्च !

1011
Sandisk Memory Card 1

आमटेक.नेट: आज से करीब 40 साल पहले फ्रीज जितनी साइज़ की ड्राइव होती तो जिसमें आपको सिर्फ 5MB की मेमोरी देखने को मिलती थी| करीब 14 साल पहले फोन में 128MB के मेमोरी कार्ड होते थे| लेकिन वक्त काफी तेजी से बदल जाता है| आज हुए एक इवेंट ने सैंडिस्क ने अपना नया मेमोरी कार्ड लॉन्च किया| इस मेमोरी कार्ड की साइज़ करीब 400GB की है| यह दुनिया का पहला ऐसा मेमोरी कार्ड है|

पिछले साल सैमसंग ने 256GB का मेमोरी कार्ड लॉन्च किया था| सैंडिस्क के इस नए मेमोरी कार्ड ने सैमसंग का रिकॉर्ड तोड़कर अब सबसे बड़ा मेमोरी कार्ड वाला रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है| इस नए कार्ड की बात करें तो आपको 100MB/s की रीड और राईट स्पीड इसमें देखने को मीलेगी| समान्य मेमोरी कार्ड की तुलना में यह स्पीड दो गुना ज्यादा है| साधारण शब्दों में बताए तो आप एक मिनट में करीब 1200 फोटो इसमें कॉपी कर सकते है|

यह नया मेमोरी कार्ड 10 साल की वारंटी के साथ आता है| इस मेमोरी कार्ड के कीमत अगर हम बात करें तो इसकी कीमत 19 हजार के आसपास रखी गई है| यह मेमोरी कार्ड आप सैंडिस्क की वेबसाइट से खरीद सकते है| सैंडिस्क इस मेमोरी कार्ड को इंडिया में कब लॉन्च करेगी इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है|

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही| अपने फोन संबंधित आपको कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है| आपके सारे सवालों के जवाब हम जरूर देंगे| इस खबर को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें|