एंड्रॉइड के कुछ खास फीचर जो आप भी नहीं जानते होंगे!

730
Android Feature Image

आमटेक.नेट: एंड्रॉइड को आज दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल द्वारा बनाया गया है। फ़ास्ट अपडेट और बेहतर इंटरफ़ेस की वजह से इसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

आप भी शायद यह पोस्ट अपने एंड्रॉइड फ़ोन पर पढ़ रहे होंगे। खैर आज की इस पोस्ट में हम आपको एंड्रॉइड से जुड़े कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे जिनसे आप अनजान है।

सेफ मोड:

प्ले स्टोर पर काफी सारे ऐप होते हैं और हम बिना परखे कई ऐसे ऐप इनस्टॉल कर देते हैं। अकसर ऐसे ऐप आपके फ़ोन को धीमा कर देते हैं। इन ऐप की पहचान करना भी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप फ़ोन को सेफ मोड़ में चलाएं तो आपको पता चल सकता है कि आपके फ़ोन को कौन सी ऐप स्लो बना रही है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पॉवर बटन को डिस्प्ले के ऊपर क्लिक करके रखना होगा उसके बाद आपको रिबूट इन सेफ मोड का ऑप्शन दिखाई देगा आप बस उसको सेलेक्ट कर लें और यह मोड एक्टिवेट हो जाएगा।

गेस्ट मोड:

अगर आपके पास कोई एंड्रॉइड टेबलेट है तो यह फीचर आपके लिए काम का साबित हो सकता है। इस फीचर की मदद से आप अपने एंड्रॉइड डिवाइस में दो से अधिक अकाउंट बना सकते हैं। जैसे कि विंडोज़ के कंप्यूटर पर होता है। इसे हम अलग प्रोफाइल भी कह सकते हैं। यह एक अच्छा तरीका है खुद की जानकारी को प्राइवेट रखने का।

फ़ोर्स रिबूट:

एंड्रॉइड वक्त के साथ काफी धीमी होता जाता है। आपने कई बार अनुभव किया होगा कि आपका फ़ोन कभी-कभी फ्रीज़ हो जाता है। आपके फ़ोन में भी ऐसी कोई परेशानी है तो आप Power Button + Home Button + Volume Up इन तीन बटन को एक साथ दबाएँ। आपका फ़ोन ठीक हो जाएगा।

हार्ड रिसेट:

आप अपने फ़ोन को सिर्फ एक कोड़ के जरिए फॉर्मेट कर सकते हैं। आपको फॉर्मेट करने के लिए *2767*3855# यह कोड़ डायल करना होगा और आपका फ़ोन फॉर्मेट हो जाएगा। याद रखिए इस नंबर को आप तभी इस्तेमाल करें जब आपको जरूरत हो वरना आपका डेटा डिलीट हो सकता है।

टॉकबैक:

यह फीचर अंधे व्यक्तियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस फीचर के इस्तेमाल से आपका फ़ोन वाइब्रेशन और आवाज के जरिए आप से इंटरैक्ट करता है। इस फीचर को शुरू करने के लिए आपको Settings – Accessibility – Talkback में जाना होगा। यहाँ से आप इस फीचर को शुरू कर सकते हैं।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही। आपको ऊपर बताई गई किसी भी ट्रिक से संबंधित आपको कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।