शाओमी ने लॉन्च किया Mi 5X मन को आकर्षित करने वाला स्मार्टफ़ोन

910
Mi 5X_3

आमटेक.नेट: शाओमी का बजट सीरीज के चलते काफी नाम हुआ है। लेकिन बात जब फ्लैगशिप फ़ोन की आती है तो शाओमी के फ़ोन भारत में कुछ ज्यादा नहीं बिकते है। इसलिए शाओमी हमेशा ही अपने फ्लैगशिप फ़ोन बेहतर बनाने की कोशिश करता है। चाइना में शाओमी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन Mi 5X लॉन्च किया।

यह फ़ोन दिखने में काफी आकर्षित लगता है। आपको इस फ़ोन में पूरी तरह से मैटेलिक डिज़ाइन देखने को मिलती है। इस फ़ोन का लुक मी 6 से काफी प्रेरित है। इस फ़ोन में आपको 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले के ऊपर आपको गोरिल्ला गिलास दिया है या नहीं इस बारे में अभी भी कोई जानकारी शाओमी ने नहीं बताई है। परफॉरमेंस के लिए आपको इस फ़ोन के अंदर 4GB की रैम साथ में ही 64GB की स्टोरेज भी दी गई है। रेड्मी नोट 4 की तरह ही आपको इसके अंदर भी स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है।

कैमरा की बात करें तो आपको इसमें पीछे की तरफ दो 12 मेगापिक्सेल के कैमरा दिए गए हैं। सामने की तरफ सेल्फी के लिए सिर्फ 5 एमपी का ही कैमरा है। पिछले कैमरा की बात करें तो आपको PDAF, ड्यूल टोन एलइडी फ़्लैश, और 2x झूम जैसे फिचर इसमें मिलते हैं। इसमें दिए गए लो अपर्चर के कारण यह कैमरा कम लाइट वाले फोटो भी काफी अच्छे ले सकता है। आप पीछे की कैमरा से 4K शूटिंग भी कर सकते है।

सॉफ्टवेयर में आपको इस फ़ोन में एंड्राइड नोगट 7.1.1 दिया गया है। यूजर इंटरफ़ेस की बात करें तो आपको इसमें MIUI 9 मिलता है। MIUI 9 के साथ आने वाला यह पहला फ़ोन है। इस यूजर इंटरफ़ेस में शाओमी ने फ़ोन के हिसाब से काफी बदलाव किए है। कल ही शाओमी ने अपना MIUI 9 भी लॉन्च कर दिया है। इस यूजर इंटरफ़ेस में शाओमी का खुद का असिस्टेंट भी आपको दिया गया है। लगता है शाओमी अब सैमसंग के बिक्सबी जैसा कुछ करने की कोशिश कर रहा है। खैर यह नया यूजर इंटरफ़ेस अगले महीने में भारत में आ जाएगा।

बैटरी इस बार आपको काफी कम देखने को मिलती है। इस स्मार्टफ़ोन में सिर्फ 3080 mAh की बैटरी दी गई है। शाओमी अपनी बड़ी बैटरी के कारण जाना जाता है। मी मैक्स 2 उसी का ताजा उदाहरण है। यह बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग पर भी काम करती है। चार्जिंग करने के लिए आपको इसके अंदर टाइप सी पोर्ट दिया गया है। पोर्ट की बात कर ही रहे है तो आपको बता दे के इसमें आपको 3.5 MM का ऑडियो जैक भी दिया गया है।

यह फ़ोन करीब तीन रंगों में आएगा गोल्ड, ब्लैक और रोज गोल्ड। इस फ़ोन की कीमत करीब 15 हजार रुपयों के आसपास रखी गई है। यह फ़ोन भारत में कब आयेगा इसके बारे में फ़िलहाल तो कोई अधिकारिक तौर पर शाओमी ने जानकारी नहीं दी है। शाओमी के इस फ़ोन संबंधित यह किसी और फ़ोन संबधित आपको कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर पूछ सकते है। आपके सारे सवालों का जवाब हम जरूर देंगे।

टेक से जुटी ऐसी ही मजेदार खबरों के लिए हमें फॉलो जरूर कर ले। आपको यह खबर पसंद आई तो कृपया इसे लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये। और हाँ आपका सवाल पूछना मत भूलिए।