DSLR को मात देने वाला शाओमी का यह फ़ोन आएगा 25 जुलाई को !

824
Xiaomi Mi A2 Price and Release Date In India

आमटेक.नेट: शाओमी ने भारत में पिछले साल मिड रेंज में अपना स्मार्टफोन Mi A1 पेश किया था। प्युर एंड्राइड वन, ड्यूल कैमरा और पोर्ट्रेट मोड के चलते इस स्मार्टफोन को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया गया। इस फ़ोन को मिली सफलता के बाद अब शाओमी Mi A2 लॉन्च करने की तैयारीयों में जुट गया है।

शाओमी के इस स्मार्टफोन को लेकर प्रशसंको में काफी उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। आज इस फ़ोन से जुडी नई जानकारी लीक होकर आई है, इस जानकारी के अनुसार इस साल का Mi A2 तीन कलर गोल्ड, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होगा। हर शाओमी फ़ोन की तरह यह फ़ोन भी चार स्टोरेज वैरिएंट के साथ आएगा। जो कुछ इस तरह से होंगे 4GB/32GB, 4GB/64GB, 4GB/128GB और 6GB/128GB।

Via: mysmartprice

खैर अगर हम बात करें हार्डवेयर की तो इस फ़ोन के अंदर आपको 5.99 इंच की डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगी जो 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो से लैस होगी। परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 660 यह प्रोसेसर देखने के लिए मिल सकता है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है के यह फ़ोन स्नैपड्रैगन की नई 700 सीरीज प्रोसेसर के साथ आएगा।

फोटोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फ़ोन में इस बार भी पीछे की तरफ ड्यूल रियर कैमरास मिलेंगे। सेल्फी कैमरा से जुडी अधिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। सॉफ्टवेर का जहाँ तक सवाल है तो बता दे के यह फ़ोन एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ आएगा। इस फ़ोन में आपको MIUI यूजर इंटरफ़ेस नहीं मिलेगा जो एक अच्छी बात होगी इस फ़ोन की।

फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक से लैस 3000mAh की स्टैण्डर्ड बैटरी इस फ़ोन में अब की बार मिलेगी। रिपोर्ट की माने तो यह फ़ोन बाजार में 25 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। इस फ़ोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपने शाओमी का फ़ोन देखा है? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ