शाओमी मी मिक्स 3 हुआ लॉन्च, जानिए क्या है ख़ास इस फ़ोन में !

744
शाओमी मी मिक्स 3 Xiaomi mi mix 3 Price Specifications and Release Date

आमटेक.नेट: एप्पल और सैमसंग जैसे फ्लैगशिप फ़ोन को मात देने वाला नया स्मार्टफ़ोन मी मिक्स 3 आज शाओमी ने पेश कर दिया है। शाओमी मी मिक्स 2 और मिक्स 2S की सफलता के बाद आया यह फ़ोन एक दमदार अपग्रेड माना जा रहा है। फ्लैगशिप हार्डवेयर के साथ आने वाले इस फ़ोन में हटके डिज़ाइन देखने के लिए मिलती है।

Third party image reference

शुरुआत करें डिज़ाइन से तो बता दे के यह शाओमी का पहला फ़ोन है जो स्लाइडिंग डिस्प्ले के साथ आता है। स्लाइडिंग डिस्प्ले के कारण यह फ़ोन काफी आकर्षक दिखता है। इस फ़ोन में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जो 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 93.4 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आती है। इस खूबसूरत डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 भी इस फ़ोन में दिया गया है।

Third party image reference

परफॉरमेंस को बेस्ट बनाए रखने के लिए इस फ़ोन में 10GB तक रैम और स्नैपड्रैगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर है। जहाँ तक स्टोरेज का सवाल है तो बता दे के यह फ़ोन 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध है। एंड्राइड पाई 9.0 वर्शन पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस MIUI पर यह फ़ोन काम करता है।

Third party image reference

DXO लैब द्वारा शाओमी के इस नए स्मार्टफोन को फोटोग्राफी के लिए 108 अंक दिए गए है। मी मिक्स 3 में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर सेंसर है जो f/1.8 अपर्चर से लैस है। AI इमेज स्टैबलाईजेशन, लो लाइट मल्टी फ्रेम प्रोसेसिंग, और 4 एक्सिस OIS जैसे फीचर इस फ़ोन उपलब्ध है। सामने 24+2 मेगापिक्सेल के ड्यूल फ्रंट कैमरास दिए गए है। आप इस फ़ोन से 960fps तक के स्लो मोशन विडियोज रिकॉर्ड कर सकते है।

Copyright Holder: aamTECH

3200mAh की स्टैण्डर्ड इस फ़ोन में दी गयी है जो फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। 5G नेटवर्क तकनीक को सपोर्ट करने वाला यह शाओमी का पहला फ़ोन है। इस फ़ोन की कीमत करीब 34,800 रुपयों से लेकर 42,100 रुपयों के बिच है। भारत में यह फ़ोन दिसंबर लॉन्च हो सकता है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।