शाओमी का सबसे दमदार फ़ोन आया सामने, अब होगी आईफ़ोन की छुट्टी !

1107
Xiaomi Mi Mix 3 Price, Specifications and Release Date In India

आमटेक.नेट: शाओमी अपने बेस्ट बजट स्मार्टफोन के चलते काफी कम समय में मशहूर हो गया। लेकिन जब फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बात होती है तो शाओमी की मी मिक्स सीरीज को सभी शाओमी प्रशसंको द्वारा पसंद किया जाता है। मी मिक्स 2 और 2S को मिली सफलता के बाद अब सभी की निगाहें आने वाले मी मिक्स 3 पर लगी है।

मी मिक्स 3 की कुछ तस्वीरें आज चाइना की एक माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर सामने आई है। देखने से तो यह तस्वीरें काफी क्लियर है। इन तस्वीरों को गौर से देखने पर पता चलता है के इस फ़ोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया गया है। देखने में यह डिज़ाइन विवो नेक्स से काफी मिलती जुलती लगती है बस शाओमी ने इसे थोडा सा छोटा और उपरी हिस्से में सेल्फी फ़्लैश दिया है।

अच्छा अस्पेक्ट रेश्यो रखने के लिए इस स्मार्टफोन में आपको किसी भी तरह का बॉटम चीन देखने के लिए नहीं मिलेगा। यह फ़ोन गिलास बॉडी डिज़ाइन से लैस होगा। फ़ोन में पीछे की तरफ ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप देखने के लिए मिलता है। यह कैमरा कितने मेगापिक्सेल के होंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

शाओमी की ओर से आने वाला यह स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है तो जाहिर है इस फ़ोन में आपको सबसे बेहतरीन हार्डवेयर ही देखने के लिए मिलेंगे। बात करें हार्डवेयर की तो इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB की रैम और 256GB स्टोरेज जैसे हार्डवेयर मी मिक्स 3 में देखने के लिए मिल सकते है। फ़ोन से जुडी अन्य जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।