शाओमी मी मिक्स 3 के 3 हटके फीचर जिनसे आप है अनजान !

748
Xiaomi Mi Mix 3 Features, Price, Specifications and Release Date In India शाओमी मी मिक्स 3 इंडिया

आमटेक.नेट: कुछ दिनों पहले शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी मिक्स 3 चाइना में रिलीज़ किया है। हार्डवेयर और डिज़ाइन को देखते हुए यह फ़ोन एक दमदार फ़ोन साबित होता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे शाओमी मी मिक्स 3 के 3 सबसे हटके फीचर के बारे में। यदि आप कोई नया फ़ोन लेने की सोच रहे है तो आज की इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

#मैग्नेटिक स्लाइडिंग डिस्प्ले:

शाओमी की तरफ से आने वाला यह फ़ोन पहला फ़ोन है जो स्लाइडिंग डिस्प्ले इस फीचर के साथ आता है। इस फ़ोन में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जो 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 93.4 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो से लैस है। डिज़ाइन के मामलों में यह फ़ोन शाओमी का सबसे बेस्ट फ़ोन साबित होता है।

#क्वैड कैमरास:

शाओमी का यह पहला फ़ोन है जो 4 कैमरास के साथ आता है। इस फ़ोन में सामने और पीछे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 12 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास इस फ़ोन में दिए गए है। ड्यूल पिक्सेल PDAF, AI इमेज स्टैबलाईजेशन और मल्टी फ्रेम इमेज प्रोसेसिंग जैसे फीचर इन कैमरास को बेहतर बनाते है।

सेल्फी के लिए सामने 24+2 मेगापिक्सेल के कैमरास है। मुख्य सेंसर सोनी IMX576 है जिसकी मदद से आप क्लियर सेल्फी ले सकते है। इस फ़ोन से आप 960fps के स्लो मोशन विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

#बड़ी रैम:

ब्लैकशार्क हेलो इस गेमिंग फ़ोन के बाद शाओमी का यह दूसरा फ़ोन है जो 10GB रैम के साथ आता है। इस फ़ोन को 6GB, 8GB और 10GB रैम वैरिएंट में रिलीज़ किया गया है। परफॉरमेंस को दमदार बनाए रखने के लिए इस फ़ोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 का इस्तेमाल किया गया है।

इन सब बेस्ट फीचर्स के अलावा नया मी मिक्स 3 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। करीब 35 हजार से शुरू होने वाला यह फ़ोन भारत में दिसंबर महीने में लॉन्च हो सकता है। यदि यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।