शाओमी ने उड़ाया एप्पल आईफ़ोन का मजाक !

790
Xiaomi Jokes about New Apple IPhone XS Series Smartphones

आमटेक.नेट: शाओमी आज भारत में एक नंबर का ब्रांड बन चूका है तो वही शाओमी के फ़ोन को चाइना में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। चाइना का एप्पल नाम से शाओमी चाइना में मशहूर है।

इस हफ्ते एप्पल ने अपने तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफ़ोन XS, XS मैक्स और आईफ़ोन XR पेश किये। महंगी कीमतों की वजह से इन फ़ोन को शाओमी ने अपने अलग ही अंदाज में ट्रोल किया है। नए आईफ़ोन के नाम से शाओमी ने तीन नई कॉम्बो ऑफर्स पेश की है जो आईफ़ोन की कीमतों से मिलती जुलती है।

Third party image reference

पहली ऑफर का नाम XR रखा गया है तो वही दूसरी और तीसरी ऑफर का नाम XS और XS मैक्स रखा गया है। पहली बजट ऑफर XR में आपको शाओमी का बजट फ्लैगशिप फ़ोन मी 8 SE, 12.5 इंच मी नोटबुक एयर, मी बैंड 3 और एक मिनी ब्लूटूथ हेडसेट मिलता है। इस कॉम्बो ऑफर की कीमत लगबग 68 हजार के आसपास है। यह कीमत आईफ़ोन XR जितनी ही है।

Third party image reference

दूसरी ऑफर XS के तहत ग्राहक को शाओमी मी मिक्स 2S 8GB/256GB मॉडल, 13.3 इंच मी नोटबुक एयर, ब्लूटूथ हेडसेट और मी बैंड 3 मिलेगा। यह पैकेज ऑफर काफी अच्छी है। इस पैकेज ऑफर के लिए आपको करीब 91 हजार खर्च करने पड़ेंगे। यह कीमत आईफ़ोन XS के बेस मॉडल से मिलती जुलती है।

Third party image reference

तीसरी और सबसे दमदार XS मैक्स इस ऑफर में आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 8, मी नोटबुक प्रो, मी बैंड 3 और वायरलेस कोलर हेडसेट मिलते है। इस बंडल ऑफर की कीमत करीब 1 लाख रुपयों के आसपास है। यह कीमत आईफ़ोन XS मैक्स की कीमत का मजाक उड़ाते हुए रखी गयी है। आईफ़ोन XS मैक्स की कीमत करीब 1 लाख से शुरू होती है और यह अब तक का सबसे महंगा आईफ़ोन है। बता दे के यह ऑफर चाइना के लिए सिमित है। भारत में यह ऑफर लागु नहीं होती है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।