4 कैमरा वाले हॉनर के इस फ़ोन में बसे है कुछ हटके फीचर !

1283
Honor 9 Lite Price, Specifications and Features in India

आमटेक.नेट: हॉनर इस साल काफी बेहतरीन ब्रांड के तौर पर उभरकर आया है। मिड रेंज से लेकर फ्लैगशिप रेंज तक कई बेहतरीन स्मार्टफोन हॉनर ने इस साल पेश किये है। हॉनर 9 लाइट एक ऐसा फ़ोन था जो अपने आप में ही एक करिश्मा था।

इस फ़ोन के अंदर आपको सबसे बेस्ट हार्डवेयर दिए गए थे। आज की इस पोस्ट में हम हॉनर 9 लाइट इस स्मार्टफोन के कुछ हटके फीचर के बारे में आपको बताएँगे। तो अगर आप कोई नया बजट फ़ोन लेने की सोच रहे है तो इस फ़ोन के बारे में जरूर जान लीजिये।

#कॉम्पैक्ट डिज़ाइन:

Third party image reference

इस फ़ोन के अंदर 5.65 इंच की डिस्प्ले दी गयी है। इस डिस्प्ले के कारण यह फ़ोन काफी कॉम्पैक्ट बन जाता है। इस फ़ोन का वजन भी काफी कम है। कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और कम वजन के कारण आप आसानी से इस फ़ोन को एक हाथ से हैंडल कर सकते है।

#प्रीमियम लुक:

Third party image reference

अकसर बजट फ़ोन के अंदर काफी साधारण डिज़ाइन देखने के लिए मिलती है। इसी को समझते हुए हॉनर ने बेहतरीन डिज़ाइन वाला फ़ोन पेश करने की कोशिश की है। हॉनर 9 लाइट के अंदर गिलास बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। गिलास बॉडी के कारण यह फ़ोन काफी आकर्षक दिखता है।

#बेहतरीन कैमरास:

Third party image reference

हॉनर 9 लाइट यह दुनिया का पहला बजट स्मार्टफोन है जो 4 कैमरा से लैस है। इस फ़ोन में 13+2 मेगापिक्सेल के ड्यूल फ्रंट और रियर कैमरास दिए गए है। 4 कैमरा का होना एक हटके बात साबित होती है इस फ़ोन की। अगर आप फ़ोन फोटोग्राफी करते है तो आपको यह फ़ोन जरूर पसंद आएगा।

भारत में इस वक्त इस फ़ोन की कीमत करीब 11 हजार के आसपास है। अगर आप कोई प्रीमियम डिज़ाइन वाला फ़ोन लेना चाहते है तो आप इस फ़ोन को खरीद सकते है। हमें उम्मीद है के आपको यह फ़ोन जरूर पसंद आएगा। अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही ख़ास खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।