नई रिपोर्ट iPhone X है दुनिया का सबसे फ़ास्ट फ़ोन !

1261
iPhone X SEO

आमटेक.नेट: जैसे के आप सब को पता है इसी हफ्ते एप्पल ने तीन नए फोन लॉन्च किए है| ऐसा पहली बार हुआ है जब एप्पल ने एक साथ 3 फोन लॉन्च किए हो| खैर नए फोन की बात करें तो एप्पल ने तीन नए आईफ़ोन 8, 8 प्लस और आईफ़ोन X लॉन्च किए है| आईफ़ोन 8 और 8 प्लस में आपको ज्यादा कुछ खास देखने को नहीं मिलता है| जो तीसरा फोन है आईफ़ोन X उसकी काफी चर्चा हो रही है|

बेझललेस डिस्प्ले के साथ आने वालें आईफ़ोन X में आपको हार्डवेयर काफी अच्छे दिए गए है| एप्पल ने अपने AI सिस्टम को और फ़ास्ट बनाने के लिए इसमें नया A11 Bionic प्रोसेसर दिया है| इस प्रोसेसर के नए टेस्ट रिपोर्ट आज सामने निकलकर आए है| इन रिपोर्ट के मुताबिक यह हम अच्छे से बता सकते है के एप्पल आईफ़ोन X में दुनिया का सबसे फ़ास्ट प्रोसेसर दिया गया है|

GSMArena

एप्पल A11 Bionic प्रोसेसर सिंगल कोर और मल्टी कोर प्रोसेसिंग में बाकी के सभी फोन को काफी अच्छे से टक्कर देता है| सैमसंग नोट 8, S8 और वनप्लस 5 से आईफ़ोन X का प्रोसेसर दो गुणा ज्यादा फ़ास्ट है|

एप्पल ने अपने लॉन्च इवेंट में कहा था के यह फोन लीडिंग प्रोसेसर इंटेल I5 को भी टक्कर देता है स्पीड के मामले में| ऊपर बताए गए फोटो से हम इतना तो कह सकते है के आपको इसमें काफी बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिलता है| खैर आज के लिए बस इतना ही| फोन संबंधित आपको कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है| आपके सारे सवालों का जवाब हम जरूर देंगे| इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें|

स्त्रोत: जीएसएमएरीना