10GB रैम वाला विवो का नया फ़ोन X23 जल्द होगा लॉन्च !

1121
Vivo X23 Price, Specifications and Release Date In India

आमटेक.नेट: विवो ने इस साल काफी दमदार फ़ोन पेश किये है। पहले X21 UD के जरिये उन्होंने अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर पेश किया और उसके बाद विवो नेक्स में पॉप अप कैमरा दिया। इन दोनों फीचर के कारण विवो की काफी ज्यादा चर्चा हुई।

इन दोनों फ़ोन की सफलता के बाद अब विवो दुनिया का पहला 10GB रैम वाला फ़ोन लेकर आने वाले है। इस नए विवो फ़ोन का नाम X23 रखा गया है। यह फ़ोन 20 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। दरअसल विवो नेक्स के एक यूजर ने जोवी असिस्टेंट से विवो के आने वाले फ़ोन के बारे में सवाल किया जिसके जवाब में असिस्टेंट ने विवो X23 की जानकारी दी और बताया के यह फ़ोन 20 अगस्त को आएगा। हमें उम्मीद है के यह फ़ोन भी X21 UD और विवो नेक्स जैसा ही काफी दमदार फ़ोन साबित होगा।

खबरों की माने तो आने वाला यह नया विवो का फ़ोन ऑप्टिकल फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आएगा। यह सेंसर एक साधारण फिंगर प्रिंट सेंसर की तुलना में काफी एडवांस होगा। इस फ़ोन के अंदर कॉलकॉम के नए मिड रेंज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 710 और 670 में से एक हो सकता है। यह फ़ोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ रिलीज़ किया जायेगा। X23 इस फ़ोन का एक स्पेशल वैरिएंट भी आएगा जो 10GB रैम से लैस होगा।

यह फ़ोन 20 अगस्त को लॉन्च होने वाला है लेकिन इस इवेंट के बारे में अभी तक कुछ जानकारी सामने आई नहीं है तो इस डेट के बारे में कुछ कह नहीं सकते है। लेकिन हमें उम्मीद है के यह फ़ोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है। भारत में यह फ़ोन आएगा भी या नहीं इस बारे में कोई खबर अभी तक नहीं आई है।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।