शाओमी ने लॉन्च किए सबसे सस्ते स्मार्ट टीवी, कीमत जानकर चौक जाएंगे !

1193
4A 32 and 43 Inch

आमटेक.नेट: इस साल भारत में शाओमी ने एक स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर 4 साल पुरे कर लिए है। स्मार्टफोन के साथ ही शाओमी ने अपने स्मार्टबैंड और फ़ास्ट पॉवरबैंक जैसी एक्सेसरीज की वजह से भारत में अपने पैर मजबूत किए। आज के इस वक्त में शाओमी भारत का नंबर 1 ब्रांड बन गया है।

पिछले साल हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शाओमी ने दुनिया का सबसे पतला स्मार्ट टीवी Mi Tv 4 पेश किया था। Mi TV 4 को चाइना में काफी पसंद किया गया। चाइना में मिली सफलता के कारण शाओमी ने यह टीवी पिछले महीने भारत में रिलीज़ किया। बड़ी डिस्प्ले और कम कीमत के चलते Mi TV 4 को भारत में भी काफी पसंद किया गया और इसी के चलते शाओमी ने आज भारत में Mi Tv 4A के 32 इंच और 43 इंच वाले दो मॉडल लॉन्च किए।

Mi TV 4A 43 इंचेस:

फुल एचडी 43 इंचेस का पैनल इस टीवी में दिया गया है, यह एक स्मार्ट टीवी है तो आपको इसमें शाओमी का खुदका यूजर इंटरफ़ेस पैचवाल दिया गया है जो एंड्राइड के अननोन वर्शन पर काम करता है। हार्डवेयर जैसे के 1GB रैम, 8GB स्टोरेज और क्वैड कोर Amlogic T962 प्रोसेसर इस स्मार्ट टीवी में देखने के लिए मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में आपको ब्लूटूथ 4.2 और ड्यूल बैंड वाई-फाई जैसी सुविधा मिलती है। डॉल्बी और डीटीएस ऑडियो तकनीक के साथ आने वाले इस टीवी में सभी तरह के पोर्ट दिए गए है। जहाँ तक कीमत का सवाल है तो इस स्मार्ट टीवी की कीमत 22,999 रूपये रखी गई है।

Mi TV 4A 32 इंचेस:

Mi TV 4A की तो यह शाओमी का 32 इंच एचडी डिस्प्ले पैनल के साथ आने वाला एक बजट स्मार्ट टीवी है। फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी की तरह इसमें भी आपको पैचवाल यूजर इंटरफ़ेस दिया गया है। 1GB रैम, 4GB स्टोरेज और क्वैड कोर कोर्टेक्स A53 प्रोसेसर जैसे हार्डवेयर इसमें देखने के लिए मिलते है। वाई-फाई, ब्लूटूथ और सभी तरह के पोर्ट इस स्मार्ट टीवी में उपलब्ध है। इस टीवी की कीमत 13,999 रूपये रखी गई है।

शाओमी के यह दोनों टीवी आप ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट और मी.कॉम से खरीद सकते है। यह टीवी फ़्लैश सेल के अंदर मिलेंगे तो इन टीवी का पहला फ़्लैश सेल 13 मार्च को दोपहर 12 बजे रखा गया है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही, यदि आपको अपने फ़ोन संबंधित कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। ऐसी ही ताजा खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें !