आईफ़ोन को पछाड़ने वाले स्मार्टफ़ोन सैमसंग S9 और S9 प्लस हुए लॉन्च !

1305
38669596610_6e52a99e1c_o (1)

आमटेक.नेट: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस साल का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक शो माना जाता है, हर साल सैमसंग MWC में अपने फ्लैगशिप S सीरीज के स्मार्टफोन पेश करते हुए आया है। कल हुए अनपैक इवेंट में सैमसंग ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस बार्सिलोना लॉन्च किए। भारत में सैमसंग काफी मशहूर ब्रांड माना जाता है इसलिए शायद इन स्मार्टफोन को सबसे पहले कल भारत में लॉन्च किया गया।

हार्डवेयर पर ध्यान देने की जगह इस बार सैमसंग ने स्मार्टफ़ोन के अनुभव को और अच्छा बनाने की कोशिश की है। सोशल नेटवर्किंग के अनुभव को और बढ़ावा देने के लिए दोनों फ़ोन में पहली बार 960fps कैमरा, AR स्टीकर और 3D एमोजी जैसे नए फीचर देखने लिए मिलते है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में और भी कई खुबिया है जिनके बारे में आज हम बात करेंगे।

दोनों स्मार्टफोन की भारत में कीमत काफी अच्छी रखी गई है। खैर बात करें कीमत की तो बता दे के सैमसंग गैलेक्सी S9 के 64GB मॉडल की कीमत करीब 57,900 रूपये है तो वही बड़े 256GB मॉडल की कीमत 65,900 रुपये रखी गई है। मुख्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, पहला 64GB वैरिएंट करीब 64,900 रुपयों से शुरू होगा तो वही दूसरा 256GB वैरिएंट की कीमत 72,900 रूपये रखी गई है।

#सैमसंग गैलेक्सी S9:

पिछले साल की तरह इस साल भी सैमसंग ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का छोटा वर्शन गैलेक्सी S9 पेश किया है। 5.8 इंच की क्वैड एचडी कर्व डिस्प्ले इसमें दी गई है जो नए 18.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। सिंगल 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा S9 में मिलता है जो f/1.5 अपर्चर के लैस है। सेल्फी के लिए सामने की ओर f/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा इसमें उपलब्ध है जो AR स्टीकर को सपोर्ट करता है।

4GB रैम और 64 और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में यह फ़ोन आएगा। इसमें मिलने वाली स्टोरेज को आप एक्सटर्नल मेमोरी के कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ा भी सकते है। सॉफ्टवेर की बात करें तो यह फ़ोन एंड्राइड ओरियो 8.0 के साथ बाजार में उपलब्ध होगा।

#सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस:

फ्लैगशिप S सीरीज में आने वाला गैलेक्सी S9 प्लस यह सबसे एडवांस फ़ोन है ऐसा कहा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 18.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आने वाली 6.2 इंच की क्वैड एचडी एजलेस डिस्प्ले दी गई है। फ़ोन में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सेल के ड्यूल कैमरा दिए गए है। अपर्चर की बात करें तो यह कैमरास f/1.5 और f/2.4 अपर्चर के साथ आते है।

6GB रैम के साथ ही 64, 128, और 256GB की स्टोरेज जैसे वैरिएंट इस फ़ोन में देखने के लिए मिलेंगे। 3500mAh की बैटरी के साथ ही यह स्मार्टफोन फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है। एंड्राइड ओरियो 8.0 के साथ मिलेगा। सिक्यूरिटी को ध्यान में रखते हुए इन फ़ोन में आईरिस सेंसर और फिंगर प्रिंट सेंसर दिए गए हैं।

सैमसंग के यह दोनों स्मार्टफोन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते है। हमेशा की तरह इस बार भी इस स्मार्टफोन के ऊपर आपको कई ऑफर्स देखने के लिए मिलती है। जियो, वोडाफोन और एयरटेल द्वारा इन स्मार्टफोन पर शुरुआत से ही ऑफर दी गई है, इन तीनों नेटवर्क में सबसे बेहतर ऑफर इस वक्त एयरटेल की लग रही है। एयरटेल की इस ऑफर में आपको सिर्फ 9900 रूपये भरने पर सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस मिलेंगे, बची हुई रकम को आप अगले 24 महीने में हर महीने 2499 देकर चूका सकते है।

वोडाफोन द्वारा यह दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने पर आपको एक साल के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा, यह ऑफर वोडाफोन के नए और पुराने रेड पोस्टपेड प्लान उपभोक्ताओं के लिए ही लागु होगी। जियो के यूजर को जियो द्वारा एक साल के लिए 1TB इंटरनेट डाटा मुफ्त मिलेगा। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही, यदि आपको अपने फ़ोन संबंधित कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। ऐसी ही खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें !