आज लॉन्च होगा रेडमी नोट 6 प्रो, जानिए क्या होगा ख़ास !

733

आमटेक.नेट: रेडमी की तरफ से आने वाली नोट सीरीज को काफी पसंद किया जाता है। इस साल लॉन्च हुए रेडमी नोट 5 प्रो ने काफी भारत में काफी धूम मचाई। नोट 5 प्रो की दमदार सफलता के बाद शाओमी आज भारत में रेडमी नोट 6 प्रो पेश करने जा रहा है।

सितंबर महीने में शाओमी ने नोट 6 प्रो को थाईलैंड में रिलीज़ कर दिया था। थाईलैंड के बाद नया नोट 6 प्रो आज भारत में आएगा। आने वाला नया नोट 6 प्रो शाओमी का पहला बजट फ़ोन होगा जो 4 कैमरा से लैस होगा। इस फ़ोन में पीछे की तरफ 12+5 मेगापिक्सेल के सेंसर है तो वही सामने सेल्फी के लिए 20+2 मेगापिक्सेल के सेल्फी कैमरास भी उपलब्ध है। ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस तकनीक इस बार इस फ़ोन में देखने के लिए मिलेगी।

नोट 6 प्रो में नौच से लैस 6.26 इंच की डिस्प्ले होगी जो 19:9 अस्पेक्ट रेश्यो और कोर्निंग गोरिल्ला गिलास प्रोटेक्शन के साथ आएगी। थाईलैंड के अंदर इस फ़ोन को स्नैपड्रैगन 636 इस प्रोसेसर के साथ रिलीज़ किया गया है। हमें उम्मीद है के आज लॉन्च होने वाले फ़ोन में स्नैपड्रैगन 660 देखने के लिए मिल सकता है। यह फ़ोन 4GB और 6GB रैम के साथ लॉन्च होगा तो वही इंटरनल स्टोरेज 64GB से लेकर 128GB तक होगी।

4000mAh की बड़ी बैटरी इस फ़ोन के अंदर देखने के लिए मिलेगी जो कॉलकॉम की फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक क्विक चार्ज 3.0 के साथ आएगी। जहाँ तक सॉफ्टवेर का सवाल है तो बता दे के इस फ़ोन MIUI 10 मिलेगा जो एंड्राइड 8.1 पर आधारित होगा। ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस की सुविधा इस फ़ोन में दी गयी है।

यह फ़ोन कल से फ्लिप्कार्ट पर मिलेगा। इस फ़ोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। पिछलें फ़ोन को देखते हुए रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत करीब 14 हजार से लेकर 18 हजार के बिच हो सकती है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।