4 कैमरा के साथ इस दिन आएगा नया रेडमी नोट 6 प्रो !

1797
xiaomi-redmi-note-6-pro-with-4-camera-coming-to-india

आमटेक.नेट: शाओमी ने अपनी बजट सीरीज नोट के चलते काफी नाम कमाया है। रेडमी नोट 5 प्रो को मिली दमदार सफलता के बाद अब शाओमी भारत में नोट 6 प्रो पेश करने जा रहा है। सितंबर महीने में थाईलैंड के अंदर शाओमी ने नोट 6 प्रो लॉन्च किया था, थाईलेंड के बाद भारत में यह फ़ोन अब लॉन्च होने वाला है।

22 नवंबर को रखे गए इवेंट में शाओमी नोट 6 प्रो रिलीज़ करेगा। आने वाले नए नोट 6 प्रो में इस बार काफी दमदार फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। खैर बात करें स्पेसिफिकेशन की तो बता दे के नए नोट 6 प्रो में 6.26 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगी जो 19.7:9 अस्पेक्ट रेश्यो और नौच से लैस होगी।

बाजार में आज कल 4 कैमरा का ट्रेंड काफी चल रहा है, इसीलिए नए रेडमी नोट 6 प्रो में शाओमी ने 4 कैमरा दिए है। इस फ़ोन में पीछे 12+5 मेगापिक्सेल के कैमरास होंगे तो वही सामने सेल्फी के लिए 20+2 मेगापिक्सेल के फ्रंट कैमरास भी होंगे जो AI पोर्ट्रेट, और ड्यूल पिक्सेल तकनीक से लैस होंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Xiaomi India (@xiaomiindia) on

थाईलैंड में नोट 6 प्रो को स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। भारत में शायद स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ यह फ़ोन आ सकता है। 4/6GB और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में यह फ़ोन आएगा। इंटरनल स्टोरेज को आप 400GB तक एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी पाएंगे।

करीब 4000mAh तक की बैटरी इस फ़ोन में मिलेगी जो फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट भी करेगी। एंड्राइड 8.1 पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस MIUI पर यह फ़ोन काम करेगा। कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, पिछले फ़ोन को देखते हुये अंदाजा लगाया जा सकता है के यह फ़ोन भी 10 से 15 हजार के बिच आएगा। 22 नवंबर को यह फ़ोन लॉन्च होगा और 23 नवंबर से इस फ़ोन को आप ऑनलाइन खरीद पाएंगे।

फोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।