20 हजार के अंदर मिलने वाले सबसे बेस्ट फ़ोन !

860
Best Phone Under 20000 in India

आमटेक.नेट: आज भारत दुनिया में सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्किट में से एक है। भारत में कई फ़ोन हर रोज लॉन्च होते है। लेकिन काफी कम स्मार्टफोन अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होते है।

आज की इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ बेस्ट और हटके स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे। तो अगर आप 20 हजार के अंदर कोई फ़ोन लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

#पोको फ़ोन F1:

Copyright Holder: aamTECH

पोको यह शाओमी का सब ब्रांड है। इस ब्रांड का पहला स्मार्टफोन पोको F1 इस वक्त एक सबसे बेहतरीन मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन माना जा रहा है। बता दे के यह दुनिया का सबसे सस्ता फ़ोन है जो फ्लैगशिप प्रोसेसर कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 से लैस है। इस प्रोसेसर के कारण यह फ़ोन एक दमदार फ़ोन साबित होता है।

#हॉनर प्ले:

Copyright Holder: aamTECH

हॉनर ने इस साल काफी बेहतरीन फ़ोन पेश किये है। नया हॉनर प्ले एक मिड रेंज फ़ोन है जिसके अंदर हुवावे का फ्लैगशिप प्रोसेसर किरिन 970 मिलता है। पोको F1 की तुलना में इस फ़ोन की डिज़ाइन काफी प्रीमियम दिखती है। अगर आपको बेहतरीन हार्डवेयर के साथ ही अच्छी डिज़ाइन वाला फ़ोन चाहिए तो आप यह फ़ोन ले सकते है।

#शाओमी मी A2:

Copyright Holder: aamTECH

पिछलें साल मी A1 के जरिये शाओमी ने काफी नाम कमाया था। अब इस फ़ोन का नया वर्शन मी A2 भारत में आ चूका है। इस फ़ोन के अंदर आपको सबसे बेस्ट कैमरास देखने के लिए मिलते है। बेहतरीन कैमरास और प्युर एंड्राइड वन इस फ़ोन को ख़ास बनाते है। इस फ़ोन की कीमत 17 हजार के आसपास है जो ऊपर बताए गए फ़ोन से कम है तो अगर आप 17 हजार की रेंज में कोई फ़ोन ले रहे है तो इस फ़ोन के बारे में सोच सकते है।

बताए गए तीनों फ़ोन दमदार है। आप इन फ़ोन में से कोई भी एक फ़ोन खरीद सकते है। यह फ़ोन काफी अच्छे है। अगर आपको कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही रोचक खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।